गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने जीपीएम पुलिस लगातार एक्शन में हैं. पुलिस ने ताजा कार्रवाई में कुख्यात और आदतन सटोरिया रवि जायसवाल और उसके सहयोगी छत्रपाल को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: रायपुर: ज्वेलर्स के घर से 25 लाख के गहने चोरी, मेड के खिलाफ केस दर्ज
जीपीएम पुलिस अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में थाना प्रभारी गौरेला को सूचना मिली कि सारबहरा में कुख्यात आदतन सटोरिया रवि जायसवाल और छत्रपाल सट्टा का खेल खिला रहे है. सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आदतन सट्टा खिलाने के आरोपी रवि जायसवाल जो भट्ठा टोला का रहने वाला है, और सारबरा निवासी छत्रपाल धवरिया सट्टापट्टी लिखते मिले.
जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज
जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जायसवाल और छत्रपाल धवरिया के कब्जे से 5000 रुपये, सट्टापट्टी जब्त किया गया है. थाना गौरेला में दोनों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.