ETV Bharat / state

तखतपुर में मनाया गया गुड फ्राइडे, ईसा मसीह के वचनों को किया आत्मसात

गुड फ्राइडे के दिन ईसाइ धर्म के लोग जुलूस और झांकी निकालकर ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं. साथ ही वे सभी एकत्र होकर उनके वचनों को आत्मसात करते हैं.

तखतपुर में मनाया गया गुड फ्राइडे
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 9:43 PM IST

तखतपुर: गुड फ्राइडे का दिन ईसाईयों के लिए बेहद खास है. इस दिन ईसाइ धर्म के लोग जुलूस और झांकी निकालकर ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं. साथ ही वे सभी एकत्र होकर उनके वचनों को आत्मसात करते हैं.

तखतपुर में मनाया गया गुड फ्राइडे

दरअसल, मसीह समाज के लोगों ने डिसाईपल्स आफ ख्राईष्ट चर्च बंगले पर एकत्र होकर मसीह के वचन को आत्मसात किया. नरेन्द्र ध्रुव बताते हैं कि इस दिन ईसा मसीह को क्रास पर लटकाया गया था. उनके बलिदान ने समाज का उद्धार किया. इस कारण गुड फ्राइडे मनाया जाता है.

इस दिन नगर के बच्चे, युवक, युवती एक जगह एकत्र होकर इस दिन को मनाते हैं. साथ ही उनके वचनों को प्रत्येक इंसान तक पहुंचाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम पारंपरिक वेशभूषा में कर संदेश देते हैं.

तखतपुर: गुड फ्राइडे का दिन ईसाईयों के लिए बेहद खास है. इस दिन ईसाइ धर्म के लोग जुलूस और झांकी निकालकर ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं. साथ ही वे सभी एकत्र होकर उनके वचनों को आत्मसात करते हैं.

तखतपुर में मनाया गया गुड फ्राइडे

दरअसल, मसीह समाज के लोगों ने डिसाईपल्स आफ ख्राईष्ट चर्च बंगले पर एकत्र होकर मसीह के वचन को आत्मसात किया. नरेन्द्र ध्रुव बताते हैं कि इस दिन ईसा मसीह को क्रास पर लटकाया गया था. उनके बलिदान ने समाज का उद्धार किया. इस कारण गुड फ्राइडे मनाया जाता है.

इस दिन नगर के बच्चे, युवक, युवती एक जगह एकत्र होकर इस दिन को मनाते हैं. साथ ही उनके वचनों को प्रत्येक इंसान तक पहुंचाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम पारंपरिक वेशभूषा में कर संदेश देते हैं.

Intro:Body:तखतपुर में मनाया गया गुड फ्राइडे।
ईसा मसीह के वचन को किया मनन।

तखतपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के चर्च में ईसा मसीह के वचनों को मनन कर आत्मा में उतारा, डिसाईपल्स आफ ख्राईष्ट चर्च बंगला पारा तखतपुर में एकत्र हो कर मसीह समाज के लोगों द्वारा मसीह के वचन को मनन आत्मसात किया। बताया इस दिन ईसा मसीह को क्रास पर लटकाया गया था उनका बलिदान समाज का उद्धार किया ,उनके वचन को ईसा मसीह के अनुयायी मनन कर गुड फ्राइडे मनाते है।
इस दिन नगर में जुलूस झाँकी के माध्यम से ईसा मसीह के जीवन बलिदान को बताया जाता है। बच्चे, महिलाओं, युवक युवती, पुरुषों द्वारा इस दिन को बहुत महत्वपूर्ण दिन मानते है। उनके वचनों को प्रत्येक इंसान तक पहुंचाने सांस्कृतिक कार्यक्रम पारम्परिक वेश भूषा में रहते है। नगर में जुलूस एवं गीत गायन के साथ हर्ष उल्लास से मनाया जाता है।

नरेन्द्र ध्रुव तखतपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.