ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, संस्था पर लगे गंभीर आरोप

गौरेला के महाकाल ट्रेडिंग कंपनी में काम करने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसे लेकर परिजनों ने संस्था पर गंभीर आरोप लगाया है.

संस्था पर लगे गंभीर आरोप
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 11:52 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 1:18 AM IST

बिलासपुर: गौरेला में एक निजी संस्था में 11 दिन पहले काम करने आई युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मामले में संस्था का कोई भी जवाबदार व्यक्ति सामने नहीं आया, जिसे लेकर युवती के परिजन संस्था पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत

पूरा मामला गौरेला थानाक्षेत्र के समता नगर इलाके का है. जहां महाकाल ट्रेडिंग कंपनी में काम करने वाली 20 साल की युवती को उसके साथ मे काम करने वाली सहेलियों ने 112 आपातकालीन वाहन से एमसीएच हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.

जवाबदारों पर गंभीर आरोप
बताया जा रहा है मृतका अनूपपुर के भालूमाड़ा क्षेत्र की रहने वाली थी. जो पिछले 11 नवंबर को ही निजी संस्था में नौकरी के लिए आई थी. रागिनी की अचानक हुई मौत की जानकारी मिलते ही परिजन संस्था पहुंचे. जहां जवाबदारों पर गंभीर आरोप लगाया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
मामले में गौरेला पुलिस रागिनी साहू की मौत की वजह शुगर की बीमारी मान रही है, लेकिन सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.

बिलासपुर: गौरेला में एक निजी संस्था में 11 दिन पहले काम करने आई युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मामले में संस्था का कोई भी जवाबदार व्यक्ति सामने नहीं आया, जिसे लेकर युवती के परिजन संस्था पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत

पूरा मामला गौरेला थानाक्षेत्र के समता नगर इलाके का है. जहां महाकाल ट्रेडिंग कंपनी में काम करने वाली 20 साल की युवती को उसके साथ मे काम करने वाली सहेलियों ने 112 आपातकालीन वाहन से एमसीएच हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.

जवाबदारों पर गंभीर आरोप
बताया जा रहा है मृतका अनूपपुर के भालूमाड़ा क्षेत्र की रहने वाली थी. जो पिछले 11 नवंबर को ही निजी संस्था में नौकरी के लिए आई थी. रागिनी की अचानक हुई मौत की जानकारी मिलते ही परिजन संस्था पहुंचे. जहां जवाबदारों पर गंभीर आरोप लगाया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
मामले में गौरेला पुलिस रागिनी साहू की मौत की वजह शुगर की बीमारी मान रही है, लेकिन सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.

Intro:cg_bls_03_death_avb_CGC10013


बिलासपुर गौरेला में निजी संस्था में 11 दिन पहले काम करने आई युवती की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत होने का मामला सामने मामले में संस्था का कोई भी जवाबदार व्यक्ति सामने नही आया तो वही परिजन युवती की मौत के पीछे संस्था के जवाबदार लोगो पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है तो पुलिस मामले में बच्ची के शुगर बीमारी होने की बात कह रही है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की सही वजह सामने आने की बात कह रही है।।।Body:cg_bls_03_death_avb_CGC10013


पूरा मामला गौरेला थानाक्षेत्र के समता नगर इलाके का है जहां पर महाकाल ट्रेडिंग कंपनी में काम करने वाली 20 साल की युवती को उसके साथ मे काम करने वाली सहेलियों ने 112 आपातकालीन वाहन से एमसीएच हॉस्पिटल लाया गया पर डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया मामले की जानकारी अस्पताल से मिले मेमू के आधार पर गौरेला पुलिस मर्ग कायम कर लिया है वही संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवती रागिनी साहू अनूपपुर के भालूमाड़ा क्षेत्र की रहने वाली थी और पिछले 11 नवम्बर को ही संस्था में प्रवेश लिया था रागिनी की अचानक हुई मौत की जानकारी मिलने के बाद पहुचे परिजन ने संस्था के जवाबदारों पर गभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है वही रागिनी अपनी सहेलियों के साथ एक ही छोटे से कमरे में साथ रहती थी सहेलियों की माने तो रागिनी शुगर की मरीज थी और इंसुलिन भी लेती थी पर मौत हो जाए ऐसा कोई लक्षण रात में नही दिखाई दे रहा था वही गौरेला पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में हुई रागिनी साहू की मौत के मामले में शुरुवाती रूप से शुगर ही मान रही है पर सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आने की बात कह रही है।
Conclusion:cg_bls_03_death_avb_CGC10013


बाइट लेखन साहू मृतक के परिजन
बाइट अन्नू सिंह मृतिका सहेली
बाइट वाय लकड़ा सब इस्पेक्टर गौरैला थाना
Last Updated : Nov 21, 2019, 1:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.