बिलासपुर: गौरेला में एक निजी संस्था में 11 दिन पहले काम करने आई युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मामले में संस्था का कोई भी जवाबदार व्यक्ति सामने नहीं आया, जिसे लेकर युवती के परिजन संस्था पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
पूरा मामला गौरेला थानाक्षेत्र के समता नगर इलाके का है. जहां महाकाल ट्रेडिंग कंपनी में काम करने वाली 20 साल की युवती को उसके साथ मे काम करने वाली सहेलियों ने 112 आपातकालीन वाहन से एमसीएच हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.
जवाबदारों पर गंभीर आरोप
बताया जा रहा है मृतका अनूपपुर के भालूमाड़ा क्षेत्र की रहने वाली थी. जो पिछले 11 नवंबर को ही निजी संस्था में नौकरी के लिए आई थी. रागिनी की अचानक हुई मौत की जानकारी मिलते ही परिजन संस्था पहुंचे. जहां जवाबदारों पर गंभीर आरोप लगाया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
मामले में गौरेला पुलिस रागिनी साहू की मौत की वजह शुगर की बीमारी मान रही है, लेकिन सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.