ETV Bharat / state

बिलासपुर में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात, युवती का मर्डर कर लाश को कार में रखा - Shraddha Walkar Murder case

Girl dead body found in Bilaspur civil line बिलासपुर में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि यह लाश एक कार से बरामद की गई है. डेड बॉडी चार दिन पुरानी बताई जा रही है.Bilaspur crime news पुलिस ने आरोपी आशीष साहू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आशीष साहू और मृत लड़की साथ में शेयर बाजार का काम करते थे. civil line Kasturba Nagar

Bilaspur crime news
बिलासपुर में कार से युवती की लाश बरामद
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 11:14 PM IST

बिलासपुर: Girl dead body found in Bilaspur civil line बिलासपुर में दिल्ली के श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात हुई है. (Shraddha Walker murder Aftab Amin Poonawala)यहां आरोपी ने एक युवती का मर्डर कर उसकी लाश को कार में रखा. चार दिन पहले आरोपी आशीष साहू ने युवती का मर्डर किया और उसकी लाश को कार के सीट कवर में लपेटकर कार की पिछली सीट में रख दिया और कार को लॉक कर दिया. यह पूरी घटना कस्तूरबा नगर इलाके की है. पुलिस के मुताबिक यह लाश चार दिन पुरानी बताई जा रही है. civil line Kasturba Nagar घर के बाड़े के अंदर खड़ी कार से लाश मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. युवती 24 साल की थी. वह दयालबंद शांति हॉस्टल में रह रही थी और शेयर मार्केट का काम करती थी. युवती की लाश को कार के सीट कवर में लपेटकर रखा गया था. हत्या करने वाले आरोपी आशीष साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. Bilaspur crime news

बिलासपुर में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात

आस पास बदबू फैलने पर लोगों को मिली जानकारी: बताया जा रहा है कि आस पास बदबू फैली. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. फिर पुलिस ने जांच कर पता लगाया और कार से लाश मिली. पुलिस ने आरोपी आशीष साहू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी आशीष साहू और लड़की साथ काम करते थे.(Shraddha Walkar Murder case)

युवती की लाश की कार के सीट कवर में बांधकर रखा: आरोपी आशीष ने युवती का मर्डर कर उसकी लाश को कार के सीट कवर में बांधकर कार में रखा था. यह लाश कार की पिछली सीट पर रखा गया था. युवती की उम्र 24 साल है. युवती शेयर बाजार का काम करती थी. जबकि आरोपी आशीष मेडिकल संचालक का कार्य करता है.

बीते चार दिनों से युवती थी लापता: युवती बीते चार दिनों से लापता थी. परिवार के सदस्यों ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. परिवार वालों ने बताया कि युवती बिलासपुर के दयालबंद इलाके में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी और शेयर मार्केट का काम करती थी.

ये भी पढ़ें: माना SOS रेप केस : डीएनए मिसमैच के बाद दूसरे आरोपी की बिलासपुर से गिरफ्तारी

कॉल डिटेल से गिरफ्तार हुआ आरोपी: युवती के लापता होने की शिकायत पर बिलासपुर पुलिस ने जांच की. जब पुलिस ने युवती का कॉल डिटेल खंगाला तो उसमें आखिरी कॉल आशीष साहू का मिला. जिससे पुलिस ने आशीष साहू को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी आशीष ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया और लाश को कार में रखने की बात बताई. फिर पुलिस आरोपी को लेकर उसके घर पहुंची और कार से लाश को बरामद किया.


गला दबाकर की हत्या: पुलिस जांच में युवक ने बताया कि युवती की गला दबाकर हत्या की है और कार के कवर में लाश लपेटकर छिपा दिया है. पुलिस और फॉरेंसिक जांच में मामले में प्रथम दृष्टया युवती को चार दिन पहले गला दबाकर मारा गया है. पुलिस ने बताया कि लाश चार दिन पुरानी है और लाश के सड़ने से आसपास बदबू फैल गई है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट प्रवीण सोनी ने बताया कि "लाश सड़ने लगी है और प्रथम दृष्टया होमी साइडल लग रही है. शरीर में चोट के निशान नहीं इस लिए गला दबाकर मारा गया है. पूरी जानकारी पोस्टमार्डम से पता चल पाएगीठ

बिलासपुर: Girl dead body found in Bilaspur civil line बिलासपुर में दिल्ली के श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात हुई है. (Shraddha Walker murder Aftab Amin Poonawala)यहां आरोपी ने एक युवती का मर्डर कर उसकी लाश को कार में रखा. चार दिन पहले आरोपी आशीष साहू ने युवती का मर्डर किया और उसकी लाश को कार के सीट कवर में लपेटकर कार की पिछली सीट में रख दिया और कार को लॉक कर दिया. यह पूरी घटना कस्तूरबा नगर इलाके की है. पुलिस के मुताबिक यह लाश चार दिन पुरानी बताई जा रही है. civil line Kasturba Nagar घर के बाड़े के अंदर खड़ी कार से लाश मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. युवती 24 साल की थी. वह दयालबंद शांति हॉस्टल में रह रही थी और शेयर मार्केट का काम करती थी. युवती की लाश को कार के सीट कवर में लपेटकर रखा गया था. हत्या करने वाले आरोपी आशीष साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. Bilaspur crime news

बिलासपुर में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात

आस पास बदबू फैलने पर लोगों को मिली जानकारी: बताया जा रहा है कि आस पास बदबू फैली. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. फिर पुलिस ने जांच कर पता लगाया और कार से लाश मिली. पुलिस ने आरोपी आशीष साहू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी आशीष साहू और लड़की साथ काम करते थे.(Shraddha Walkar Murder case)

युवती की लाश की कार के सीट कवर में बांधकर रखा: आरोपी आशीष ने युवती का मर्डर कर उसकी लाश को कार के सीट कवर में बांधकर कार में रखा था. यह लाश कार की पिछली सीट पर रखा गया था. युवती की उम्र 24 साल है. युवती शेयर बाजार का काम करती थी. जबकि आरोपी आशीष मेडिकल संचालक का कार्य करता है.

बीते चार दिनों से युवती थी लापता: युवती बीते चार दिनों से लापता थी. परिवार के सदस्यों ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. परिवार वालों ने बताया कि युवती बिलासपुर के दयालबंद इलाके में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी और शेयर मार्केट का काम करती थी.

ये भी पढ़ें: माना SOS रेप केस : डीएनए मिसमैच के बाद दूसरे आरोपी की बिलासपुर से गिरफ्तारी

कॉल डिटेल से गिरफ्तार हुआ आरोपी: युवती के लापता होने की शिकायत पर बिलासपुर पुलिस ने जांच की. जब पुलिस ने युवती का कॉल डिटेल खंगाला तो उसमें आखिरी कॉल आशीष साहू का मिला. जिससे पुलिस ने आशीष साहू को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी आशीष ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया और लाश को कार में रखने की बात बताई. फिर पुलिस आरोपी को लेकर उसके घर पहुंची और कार से लाश को बरामद किया.


गला दबाकर की हत्या: पुलिस जांच में युवक ने बताया कि युवती की गला दबाकर हत्या की है और कार के कवर में लाश लपेटकर छिपा दिया है. पुलिस और फॉरेंसिक जांच में मामले में प्रथम दृष्टया युवती को चार दिन पहले गला दबाकर मारा गया है. पुलिस ने बताया कि लाश चार दिन पुरानी है और लाश के सड़ने से आसपास बदबू फैल गई है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट प्रवीण सोनी ने बताया कि "लाश सड़ने लगी है और प्रथम दृष्टया होमी साइडल लग रही है. शरीर में चोट के निशान नहीं इस लिए गला दबाकर मारा गया है. पूरी जानकारी पोस्टमार्डम से पता चल पाएगीठ

Last Updated : Nov 19, 2022, 11:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.