बिलासपुरः गांजा तस्करी करते दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए गांजे को दरवाजे के अंदर छिपाकर रखा था. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद कार खोडरी की ओर से गौरेला की तरफ आ रही है. जिसमें गांजा परिवहन किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक गौरेला के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बाईपास रोड और रास्तों में नाकाबंदी कर दी. जिसके बाद पुलिस ने कार का पीछा कर रुकवाया. जिसमें एक महिला और एक पुरुष थे.
पढ़ें- कांकेरः अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कार के पीछे वाली सीट में छुपा रखा था गांजा
आरोपी ने कार के पीछे वाली सीट के नीचे गांजा छिपाकर रखा था. पुलिस ने जांच के दौरान सीट को खुलवाया जिसमें पैकटों में गांजा भरा हुआ था. वहीं जांच में पुलिस को 25 किलो गांजा मिला है. जिसकी कीमत 1 लाख 75 हजार है. मामले में गौरेला पुलिस ने अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.