बिलासपुर : तारबाहर थाना क्षेत्र में हुए धारदार हथियार से युवक के ऊपर हमले के मामले में छह आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं मैडी नाम का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है. आपको बता दें कि शनिवार की रात डेढ़ बजे बिलासपुर बस स्टैंड स्थित हैवेन्स पार्क होटल के सामने वारदात हुई थी. चकरभाटा के रहने वाले भास्कर वर्मा के ऊपर बदमाशों ने हमला कर दिया था. बदमाशों ने धारदार हथियार और बेसबॉल स्टिक से भास्कर पर वार किया. इस दौरान युवक बदहवास होकर नीचे गिरा तो उसे मरा हुआ समझकर सभी भाग निकले.
पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट : इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को पहले गिरफ्तार किया था.जिसमें पेंड्रा से तीन और बिलासपुर से दो आरोपी को पकड़कर पूछताछ कर रही थी. वहीं सोमवार की देर शाम पुलिस ने फरार हमलावर को पकड़ा है. जिसके पास से दो कार और एक मोटरसाइकिल, स्कूटी सहित हथियार भी जब्त किया है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में चलती कार में स्टंट, पुलिस ने होश लगाए ठिकाने
किन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी : पुलिस ने हमलावर काव्य गढ़ेवाल ,सिद्धार्थ शर्मा ,प्रिंस शर्मा ,आयुष मराठा ,फरीद अहमद उर्फ सोनू खान और वरुण पिता एम सोमेश रेलवे कॉलोनी के रहने वाले छह आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया है. जहां रिमांड पर जेल भेज दिया है.मिली जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर मैडी समेत अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं. वहीं इस मामले में पकड़े गए बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाला इसके बाद सभी को जेल दाखिल कराया है.