बिलासपुर: शहर के बेलगहना थाना क्षेत्र में एक आदिवासी महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला मजदूरी करती है. जब वह मजदूरी कर वापस लौट रही थी तो तीन युवकों ने महिला को जबरदस्ती शराब पिलाया और उसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला शराब के नशे में अपना होश खो बैठी थी. उसके बाद आरोपियों ने बारी बारी से उसके साथ गैंगरेप किया.
पहले शराब पिलाई फिर किया गैंगरेप: तीन आरोपियों में से दो आरोपी पीड़िता के गांव के रहने वाले हैं. रोजाना की तरह महिला मजदूरी पर गई हुई थी. जब वह वापस अपने घर लौट रही थी. इस दौरान उसे उसके गांव के ही दो परिचित लोग मिले. दोनों ने उसे शराब पीने का प्रस्ताव दिया. जब महिला ने यह मानने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाई और फिर जब महिला नशे में अपना होश खो बैठी तो कुल तीन लोगों ने उसके साथ बारी बारी से गैंगरेप किया. महिला को जब होश आया तो उसने इस वारदात को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पूरी घटना 13 सितंबर की है.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार: पुलिस ने गैंगरेप के तीनों आरोपियों को सोमवार 18 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया है. बेलगहना थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि" पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की गई. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है"
छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ता जा रहा है. बिलासपुर से पहले रायपुर में भी दो लड़कियों से गैंगरेप का मामला सामने आया था. यहां रक्षाबंधन के दिन दो लड़कियों से गैंगरेप की घटना हुई थी.