बिलासपुर: बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में इनाम दिलाने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. मामले में दो महिला सहित 4 लोग गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी के जेवर जब्त कर लिए हैं. मामले में एक महिला फरार है.
ऐसे की ठगी: पूरा मामला बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र का है. 2 जून को लोखंडी के रहने वाले राजू यादव के घर 3 महिलाएं पहुंची. तीनों ने राजू की पत्नी लक्ष्मी को पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन देने की बात कही. इस पर लक्ष्मी ने पुराने पीतल के बर्तन दे दिए. पुराने बर्तन के एवज में लक्ष्मी ने नए बर्तन की मांग की. इस पर तीनों महिलाएं उनके पुराने पीतल के बर्तन लेकर दूसरे दिन नए बर्तन लाकर देने बात कही, और फिर चली गई.
इनाम देने का दिया झांसा: दूसरे दिन महिलाएं नये पीतल के बर्तन लेकर पहुंची और लक्ष्मी को दे दिया. नये बर्तन देने के बाद तीनों महिलाओं ने लक्ष्मी यादव के सोने, चांदी के जेवर देखकर कहा कि वे तीनों एक कंपनी में काम करती हैं. उस कंपनी में महिलाओं के गहने के डिजाइन पसंद आने पर कंपनी इनाम देती है. इनाम के लालच में आकर राजू की पत्नी लक्ष्मी ने सोने-चांदी के जेवर तीनों महिलाओं को दे दिए. जेवर लेकर तीनों महिलाएं फरार हो गई.
सकरी थाना में दर्ज हुआ मामला: जेवर लेकर जाने के बाद महिलाएं नहीं आई. तब लक्ष्मी को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी की गई है. लक्ष्मी ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई. सकरी पुलिस मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई.
आरोपी झारखंड से गिरफ्तार:इसी बीच पुलिस ने तकनीकी सबूत जुटाए और झारखंड में दबिश दी. झारखंड में कार्रवाई कर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें शबनम, शोभा,रंजीत,सुरेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि बेबी नाम की महिला फरार है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने के झुमके, मंगलसूत्र, लॉकेट और दो जोड़ी पायल बरामद किए हैं.