बिलासपुर: जिले के सकरी थाना क्षेत्र सेना के जवान से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां एक रिटायर्ड जेसीओ पेंशन के लिए वेबसाइट पर जानकारी सर्चॉ कर रहा था. तभी एक अज्ञात शख्स ने ओटीपी लेकर उनके खाते से कई किस्त मे 1 लाख से अधिक की राशि उड़ा दी. पीड़ित ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.
साइट पर दिए गए नंबर पर बात की, फिर हुए ठगी के शिकार: सकरी थाना क्षेत्र के सीएएफ (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) के सेकेंड बटालियन में जेसीओ खब्बाराम ने अपनी पेंशन की जानकारी चाही. इसके लिए 2 फरवरी 2023 को उन्होंने सीपीपीसी चंडीगढ साइट पर दिये मोबाइल नंबर पर धारक से अपने मोबाइल से बातचीत की. इस दौरान उस मोबाइल फोन धारक ने उनसे उनके मोबाइल पर आया ओटीपी पूछा. उन्होंने ओटीपी नंबर बता दिया. कुछ देर बाद उनके खाते से अलग अलग किस्तों में कुल 1 लाख 4 हजार 998 रुपए कट गए. ठगी की जानकारी होने पर खब्बाराम ने सकरी थाने मे लिखित शिकायत की.
पहले भी नौकरी लगाने के नाम पर ठगे जा चुके हैं पूर्व सैनिक: सरकंडा थाना क्षेत्र में पहले भी शातिर ठग पूर्व सैनिक से 11 लाख रुपए की ठगी कर चुका है. जांजगीर चांपा के जैजेपुर खुजरानी निवासी पूर्व सैनिक जगदीश प्रसाद से ठग ने खुद को एक मंत्री का पीए बताकर पूर्व सैनिक को मंडी इंस्पेक्टर बनवाने का झांसा दिया था. लंबे समय तक नौकरी नहीं लगी तो पूर्व सैनिक ने थाने पहुंचकर एफआईआर कराई थी.
बंद नंबर पर योनो एप एक्टिव करके उड़ाए थे 9 लाख: सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली महिला से भी लाखों रुपए की ठगी हुई थी. ठगों ने महिला के पैसे चोरी करने के लिए योनो एप का सहारा लिया और बंद हो चुके मोबाइल नंबर से योनो एप एक्टिव करके उसके खाते से 9 लाख की ठगी कर ली. इसकी जानकारी लगने पर पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.