गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: कोरोना केसेस की रफ्तार बढ़ने लगी है. दो दिनों से गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में चार कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान (Four New Corona Patient Found) हुई है. जिनमें से एक छात्र छात्रा समेत निजी स्कूल के संचालक और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित मिली है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी को आइसोलेशन कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक स्कूल संचालक पति पत्नी दो दिन पहले ही दिल्ली से पेण्ड्रा पहुंचे थे.
कोरोना संक्रमण की चपेट में आए दो छात्र
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में अब फिर कोरोना संक्रमितों की वापसी कर रहा है. पिछले दो दिनों में चार कोरोना संक्रमितों की पहचान (Four New Corona Patient Found) हुई है. जिसमें दो छात्र स्कूल से है. दोनों ही छात्र अलग अलग स्कूल के हैं. इन्हें सर्दी खासी की शिकायत पर हॉस्पिटल लाया गया था. जहां पर चिकित्सकों को संदेह हुआ. जब इनकी जांच कराई गई तो इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
Corona Updates of Chhattisgarh: शुक्रवार को मिले 28 नए कोरोना मरीज
दिल्ली से आये थे दंपत्ती
वहीं दूसरी ओर पेण्ड्रा इलाके में संचालित निजी स्कूल संचालक और उनकी पत्नी पिछले दो दिन पहले दिल्ली से गौरेला पहुंचे थे और स्वास्थ्य ठीक नहीं लगने में इन्होंने निजी स्वास्थ्य केंद्र से अपनी कोरोना जांच कराई. जहां पर ये दोनों पति पत्नी पॉजिटिव आए. जिसके बाद ये लोग होम आइसोलेट हो गए. लेकिन प्रशासन को जैसे ही मामले की जानकारी मिली उन्होंने दोनों पति पत्नी का RTPCR टेस्ट का सेम्पल लेकर उसे जांच के लिए बिलासपुर सिम्स के लिए भेजा.
लोगों से स्वास्थ्य विभाग की अपील
जहां से जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दोनों को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार उपचार शुरू कर दिया गया है और दोनों को विशेष निगरानी में रखा गया है. वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों की माने तो स्कूल संचालक और उनकी पत्नी दिल्ली से यहां आए थे. इसलिए इन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है. जिले में एक बार फिर कोरोना के केसेस सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों से सतर्क और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की लोगों से अपील की हैं.