बिलासपुर:जिला पुलिस ने गैस गोदाम से लाखों रुपए के सिलेंडर और कई कीमती सामान चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने गैस गोदाम की छत काट कर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
पुलिस का बयान: थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने बताया कि "सुधीर कुमार कश्यप ग्रीन सिंटी खमतराई का रहने वाला है. वह अकलतरी गांव के गैस गोदाम का संचालन करता है. जिसने शुक्रवार को रतनपुर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि गैस गोदाम में 27 अप्रैल की देर रात किन्हीं अज्ञात चोरों ने चोरी की है. चोरों ने गोदाम का छत काटकर 14 घरेलू गैस सिलेंडर, 1 व्यवसायिक गैस सिंलेडर, 40 गैस रेग्युलेटर को पार कर लिया है. जिसकी कीमत एक लाख रुपए है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है."
यह भी पढ़ें: GPM: मरवाही में रफ्तार का कहर, मां की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल
आरोपियों की ऐसे हुई गिरफ्तारी: शिकायत मिलने पर पुलिस अलर्ट मोड में थी. आरोपी ने सिलेंडरों को आस पास के ढाबों में खपाया था और बेकाबू ढ़ंग से पैसों की चोरी करते थे. पुलिस ने संदेह के अधार पर आरोपियों से पूछताछ की. इस दौरान आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे. लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने दो अन्य साथी संदीप कश्यप, प्रदीप निर्मलकर के साथ चोरी की घटना को करना स्वीकार किया. आरोपियों ने एक महीने पहले से गैस गोदाम में चोरी की प्लानिंग कर घटना को अजांम देने की बात मान ली. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.