बिलासपुर: तारबाहर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने धमकी देकर चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. आरोपियों ने खंडहर में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. दुष्कर्म कर 4 आरोपियों में एक आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी की लगातर पतासाजी कर रही थी. अब पुलिस ने चौथे युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक तारबाहर थाने में पीड़िता की मां ने वारदात की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोपियों में गग्गा, रिशु और एक नाबालिग लड़के ने रेलवे के खंडहर में जबरन दुष्कर्म किया. इसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपियों की तलाश कर रही थी, जिसमें से 3 लोगों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. चौथे फरार आरोपी को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है.
पढें:आदिवासी लड़की से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 4 और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पर भी उठे सवाल
संदीप ने घिनौने हरकतों का बनाया था वीडियो
पुलिस ने बताया कि संदीप ने घिनौने हरकतों का वीडियो बना लिया. 6 दिसंबर को फिर से शेख सलमान, गग्गा ने शिव टॉकीज के पास आकर नाबालिग पीड़िता को फोन किया. वहां मोबाइल पर बने वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी दिया. नाबालिग लड़कीको डरा धमकाकर फिर से उसे बाइक में बैठाकर रेलवे के उसी खंडहर में ले गए. जहां उसने अपने साथियों के साथ में उसके साथ रेप किया था.
पढें:बलरामपुर: 13 दिन तक छात्रा से रेप करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, 6 नाबालिग
पुलिस ने रेप मामले में की ताबड़तोड़ कार्रवाई
वही खंडहर में रिशु और नाबालिग लड़का पहले से मौजूद थे, जिन्होंने फिर से बारी-बारी कर के लड़की से दुष्कर्म किया. मामले की जानकारी नाबालिग ने अपने घर पर बताया, जिसपर तारबाहर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई.
फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस द्वारा एक विशेष टीम बनाकर की गई धरपकड़ में आरोपी, शेख सलमान,रिंकू उर्फ रिशु और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया था. साथ ही एक बाइक भी जब्त की गई है. जबति रेप कांड में फरार चौथे आरोपी संदीप कश्यप को उसके घर से दबोच लिया गया. आरोपी पूरे वारदात की वीडियो बनाया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.