ETV Bharat / state

Amar Agarwal corona infected: पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 10:50 PM IST

Former minister Amar Agarwal corona infected: बिलासपुर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए है. अमर अग्रवाल बीजेपी के बड़े नेता (bjp leader amar agarwal ) माने जाते हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

former minister amar agarwal got corona infected
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कोरोना संक्रमित

बिलासपुर: पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कोविड-19 जांच में पूर्व मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बिलासपुर में बुधवार को कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं. इनमें 12 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं. सभी मरीज शहरी क्षेत्र के हैं. अमर अग्रवाल का उपचार शुरू हो गया है. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर

बुधवार को कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं. सभी कोरोना मरीज शहरी क्षेत्र के हैं. एक बार फिर लोगों की लापरवाही से कोरोना वायरस फैलने लगा है. धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार एहतियात बरतने की अपील कर रहा है. हालांकि लोग कोरोना को लेकर सतर्क नहीं है. यही कारण है कि एक बार फिर संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. बुधवार को छत्तीसगढ़ में 106 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस आंकड़ने ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है.

यह भी पढ़ेंः children Vaccination in Chhattisgarh: जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

ओमीक्रोन के फैलने का खतरा

देश के कई राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के फैलने का खतरा अभी बना हुआ है. इसके बीच लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना के नए वैरीएंट भी पहले की अपेक्षा ज्यादा ताकतवर हो गया है. कई राज्यों में तो नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है. छत्तीसगढ़ में भी ओमीक्रोन का खतरा बढ़ गया है. अब देखना है कि सरकार कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू जैसे नियम को लेकर क्या सोचती है.

बिलासपुर: पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कोविड-19 जांच में पूर्व मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बिलासपुर में बुधवार को कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं. इनमें 12 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं. सभी मरीज शहरी क्षेत्र के हैं. अमर अग्रवाल का उपचार शुरू हो गया है. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर

बुधवार को कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं. सभी कोरोना मरीज शहरी क्षेत्र के हैं. एक बार फिर लोगों की लापरवाही से कोरोना वायरस फैलने लगा है. धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार एहतियात बरतने की अपील कर रहा है. हालांकि लोग कोरोना को लेकर सतर्क नहीं है. यही कारण है कि एक बार फिर संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. बुधवार को छत्तीसगढ़ में 106 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस आंकड़ने ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है.

यह भी पढ़ेंः children Vaccination in Chhattisgarh: जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

ओमीक्रोन के फैलने का खतरा

देश के कई राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के फैलने का खतरा अभी बना हुआ है. इसके बीच लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना के नए वैरीएंट भी पहले की अपेक्षा ज्यादा ताकतवर हो गया है. कई राज्यों में तो नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है. छत्तीसगढ़ में भी ओमीक्रोन का खतरा बढ़ गया है. अब देखना है कि सरकार कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू जैसे नियम को लेकर क्या सोचती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.