ETV Bharat / state

फदहाखार वन भूमि पर कब्जा कर घर बनाने वालों पर वन विभाग ने की कार्रवाई - build houses by occupying Fadhakhar forest land

बिलासपुर शहर से लगे सिरगिट्टी के फदहाखार वन परिक्षेत्र (Fadahakhar Forest Range) में वन विभाग ने अवैध कब्जाधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. लॉकडाउन का फायदा उठाकर नयापारा में घर बनाया जा रहा था. वन विभाग की टीम ने वन भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को रोक दिया है. मौके से ट्रैक्टर और उसमें मौजूद ईंट को जब्त कर लिया गया है. आरोपियों पर वन विभाग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

Fadhakhar forest land capture
फदहाखार वन भूमि पर कब्जा
author img

By

Published : May 19, 2021, 8:58 PM IST

बिलासपुर: शहर से लगे सिरगिट्टी के वन परिक्षेत्र फदहाखार के नयापारा में वन भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई की है. बिलासपुर वन मंडल के अधिकारी (Bilaspur Forest division officer) के सोशल मैसेजिंग एप पर वन भूमि पर कब्जा करने की शिकायत मिली थी. इसपर संज्ञान लेते हुए उन्होंने तुरंत सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी जितेंद्र साहू, अजय मिश्रा, कलेश पाल को मौके पर भेजा. अधिकारी वहां पहुंचे तो देखा कि दो घर निर्माणाधीन है. पास में ही ट्रेक्टर से ईंट खाली किया जा रहा है. अधिकारियों ने अतिक्रमणकारी फिरतु ध्रुव को रोकते हुए आगे की कार्रवाई की. काफी देर गहमा-गहमी के बाद मामला शांत हुआ. वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.

फदहाखार वन भूमि पर कब्जा

सरगुजा में हाथियों का आतंक, तीन घरों को तोड़कर खा गए अनाज

फदहाखार से कोरमी बसिया सड़क किनारे किया कब्जा

कुछ साल पहले रेलवे के तहत झोपड़ापारा क्षेत्र से जिन लोगों को रेलवे ने हटाया था. उन्होंने और कुछ जिले के बाहर से आए नए लोगों ने मौके का फायदा उठाते हुए वन क्षेत्र में कब्जा कर लिया था. इसके बाद वन विभाग ने अभियान चलाकर इन्हें हटाया था. इसके बावजूद बीच-बीच में लोग अतिक्रमण कर दायरा बढ़ाते गए. इसी तरह गणेश नगर नयापारा हो या फदहाखार से कोरमी बसिया जाने वाली सड़क के किनारे की जगहों पर कुछ लोगों ने मुख्य सड़क तक अतिक्रमण कर लिया है.

आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदिग्ध मौत मामले की होगी जांच, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिए निर्देश

अभियान चलाकर कब्जाधारियों को हटाया जाएगा

सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी जितेंद्र साहू ने कहा कि वनभूमि को अतिक्रमणकारियों से बचाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है. कोरोनाकाल और लॉकडाउन का फायदा उठाकर लोग अतिक्रमण कर रहे हैं. जिन्होंने वन भूमि पर कब्जा किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद जल्द ही अभियान चलाया जाएगा.

बिलासपुर: शहर से लगे सिरगिट्टी के वन परिक्षेत्र फदहाखार के नयापारा में वन भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई की है. बिलासपुर वन मंडल के अधिकारी (Bilaspur Forest division officer) के सोशल मैसेजिंग एप पर वन भूमि पर कब्जा करने की शिकायत मिली थी. इसपर संज्ञान लेते हुए उन्होंने तुरंत सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी जितेंद्र साहू, अजय मिश्रा, कलेश पाल को मौके पर भेजा. अधिकारी वहां पहुंचे तो देखा कि दो घर निर्माणाधीन है. पास में ही ट्रेक्टर से ईंट खाली किया जा रहा है. अधिकारियों ने अतिक्रमणकारी फिरतु ध्रुव को रोकते हुए आगे की कार्रवाई की. काफी देर गहमा-गहमी के बाद मामला शांत हुआ. वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.

फदहाखार वन भूमि पर कब्जा

सरगुजा में हाथियों का आतंक, तीन घरों को तोड़कर खा गए अनाज

फदहाखार से कोरमी बसिया सड़क किनारे किया कब्जा

कुछ साल पहले रेलवे के तहत झोपड़ापारा क्षेत्र से जिन लोगों को रेलवे ने हटाया था. उन्होंने और कुछ जिले के बाहर से आए नए लोगों ने मौके का फायदा उठाते हुए वन क्षेत्र में कब्जा कर लिया था. इसके बाद वन विभाग ने अभियान चलाकर इन्हें हटाया था. इसके बावजूद बीच-बीच में लोग अतिक्रमण कर दायरा बढ़ाते गए. इसी तरह गणेश नगर नयापारा हो या फदहाखार से कोरमी बसिया जाने वाली सड़क के किनारे की जगहों पर कुछ लोगों ने मुख्य सड़क तक अतिक्रमण कर लिया है.

आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदिग्ध मौत मामले की होगी जांच, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिए निर्देश

अभियान चलाकर कब्जाधारियों को हटाया जाएगा

सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी जितेंद्र साहू ने कहा कि वनभूमि को अतिक्रमणकारियों से बचाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है. कोरोनाकाल और लॉकडाउन का फायदा उठाकर लोग अतिक्रमण कर रहे हैं. जिन्होंने वन भूमि पर कब्जा किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद जल्द ही अभियान चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.