बिलासपुर : बेलगहना परिक्षेत्र के करहीकछार के पास पुलिस ने सागौन की अवैध तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने चार पहिया वाहन को अवैध लकड़ी के साथ जब्त किया है. जब्त की गई लकड़ी की कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है.
राजिम मेले में 1300 जवान संभालेंगे सुरक्षा की व्यवस्था
एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
पुलिस को सूचना मिली कि सागौन की लकड़ी की अवैध तस्करी की जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है. घटनास्थल से सागौन की 17 लकड़ी जब्त की गई है. पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है. वन विभाग की टीम बीते दिनों से सक्रिय है. DFO ने बताया कि राज्य के वनमंत्री ने वनों की सुरक्षा के संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं. इस कारण वनों की सुरक्षा के लिए इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं.