बीजापुर: जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नालों में उफान है. कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. बाढ़ आपदा बचाव के लिए तैनात SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) और नगर सेना के बचाव दल ने भैरमगढ़ तहसील के कोडोली से मिरतुर मार्ग पर मरी नदी पुल में बाढ़ का पानी होने की स्थिति को देखते हुए बेचापाल की एक गर्भवती महिला शांति कड़ती को मोटर बोट के सहारे नदी पार कराया है. फिलहाल उसे भैरमगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
एक बीमार की मदद
बाढ़ के हालातों को देखते हुए प्रशासन ने संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ बचाव दल को तैनात कर दिया है. दल फिलहाल अलग इलकों में सक्रिय है. भैरमगढ़ ब्लाॅक के भटवाड़ा नाले में पानी अधिक होने के कारण बाढ़ आपदा बचाव दल ने भटवाड़ा के उल्टी-दस्त से पीड़ित राजेश्वरी को भी मोटर बोट से नाला पार कराया. राजेश्वरी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़ में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें: बीजापुर: हत्या का आरोपी नक्सली मसराम भोगामी गिरफ्तार, कई संगीन वारदातों में भी था शामिल
नगर सेना के जिला सेनानी संजय गुप्ता ने बताया कि SDRF और नगर सेना की 4 बचाव दल को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है. बचाव दलों ने 19 अगस्त को बाढ़ प्रभावित इलाकों से 11 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला है. बाढ़ बचाव दल ने भैरमगढ़ इलाके में गर्भवती महिला शांति कड़ती और उल्टी-दस्त से पीड़ित राजेश्वरी को रेस्क्यू कर निकालने के बाद भैरमगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जटपार में बाढ़ से प्रभावित 9 ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला गया है. बाढ़ बचाव दलों ने ग्रामीणों को नदी-नाले और पुल-पुलिया में बाढ़ का पानी होने की स्थिति में पार नहीं करने की हिदायत भी दी जा रही है. वहीं ग्रामीणों को सजग रहने के लिए निरंतर जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा बाढ़ की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.