ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में लॉकडाउन में बिना वजह घूमने वाले 5 लोगों से वसूला गया जुर्माना

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Gaurela-Pendra-Marwahi) और लॉकडाउन (Lockdown at Gaurela-Pendra-Marwahi) में बिना कारण सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. पुलिस ने बिना वजह घूमन पर पांच लोगों से जुर्माना वसूला है. सभी से 500-500 रुपए का जुर्माना वसूला.

violation of Corona Guideline in Gaurela
गौरेला में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
author img

By

Published : May 20, 2021, 4:51 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. सभी बिना वजह सड़कों पर घूम रहे थे. पुलिस ने पांचों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन करने पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया है. सभी को चेतावनी देते हुए आगे से बिना वजह बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी गई है.

जांजगीर-चांपा के कलेक्टर ने बताया, 'कैसे घटाए जिले में केस'

इन लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और संक्रमण को रोकने के लिए धारा 144 के साथ लॉकडाउन लागू है. पुलिस बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को बिना वजह सड़क पर घूमने पर प्रांजुल केशरी, अरिहंत जैन, धनेश राठौर, अभिमन्यु सिंह, प्रशांत कुशवाहा के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. इस दौरान पांचों से 500 -500 रुपए जुर्माना वसूला.

SPECIAL: छत्तीसगढ़ में कोरोना की दवाइयों की नहीं ब्लैक फंगस की मेडिसिन की किल्लत

एसपी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने अपील की

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार (Superintendent of Police Suraj Singh Parihar) ने कहा कि जिले में कोरोना पीड़ितों के संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें लापरवाही न करते हुए लॉकडाउन का पालन पहले की तरह करना होगा. जिससे हम कोरोना को जल्द हरा सकें. जो भी लॉकडाउन का पालन नहीं करेगा. उसके खिलाफ FIR दर्ज किया जाएगा.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. सभी बिना वजह सड़कों पर घूम रहे थे. पुलिस ने पांचों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन करने पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया है. सभी को चेतावनी देते हुए आगे से बिना वजह बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी गई है.

जांजगीर-चांपा के कलेक्टर ने बताया, 'कैसे घटाए जिले में केस'

इन लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और संक्रमण को रोकने के लिए धारा 144 के साथ लॉकडाउन लागू है. पुलिस बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को बिना वजह सड़क पर घूमने पर प्रांजुल केशरी, अरिहंत जैन, धनेश राठौर, अभिमन्यु सिंह, प्रशांत कुशवाहा के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. इस दौरान पांचों से 500 -500 रुपए जुर्माना वसूला.

SPECIAL: छत्तीसगढ़ में कोरोना की दवाइयों की नहीं ब्लैक फंगस की मेडिसिन की किल्लत

एसपी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने अपील की

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार (Superintendent of Police Suraj Singh Parihar) ने कहा कि जिले में कोरोना पीड़ितों के संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें लापरवाही न करते हुए लॉकडाउन का पालन पहले की तरह करना होगा. जिससे हम कोरोना को जल्द हरा सकें. जो भी लॉकडाउन का पालन नहीं करेगा. उसके खिलाफ FIR दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.