गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. आए दिन विभिन्न जिलों में नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को 5 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. 5 संक्रमितों में मरवाही थाने के 3 पुलिसकर्मी और पेंड्रा ब्लॉक के शिक्षा विभाग में पदस्थ 2 कर्मचारी शामिल हैं.
लगातार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हो गई है. पुलिस थाने से संक्रमित पुलिसकर्मियों की जानकारी मिलने के बाद जिले के SP ने अगले आदेश तक थाने को सील करने का आदेश जारी किया है. स्थानीय प्रशासन ने भी संक्रमित मरीजों के संपर्क क्षेत्र को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर सील करने के आदेश दिए हैं.
पढ़ें: कोरबा: कलेक्टर किरण कौशल की अपील- 'घर पर रहें, सुरक्षित रहें'
बता दें कि सोमवार को यहां अंग्रेजी शराब दुकान और बैंक के कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई थी. इसके बाद पुलिसकर्मियों और शिक्षा विभाग के भी कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में चिंता है. मरवाही थाने को सील किया गया है. अगले आदेश तक यहां का कामकाज कोटमी चौकी से होने की बात कही गई है.
जनपद पंचायत में भी संक्रमण
जिले में कोरोना संक्रमण जनपद पंचायत में भी दस्तक दे चुका है. यहां 3 दिन पहले 2 कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद जनपद पंचायत सील किया गया था. जनपद पंचायत सीईओ विनोद आगरे समेत सभी कर्मचारियों को होम आइसोलेशन के लिए निर्देशित किया गया था.
प्रदेश में बढ़ रहा संक्रमण
छत्तीसगढ़ के हालातों पर नजर डाली जाए तो, मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 115 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 170 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हजार 731 हो गई है. जिसमें से 4 हजार 114 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में अब कुल 1 हजार 588 एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना से एक और मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से कुल 29 लोगों की मौत हो चुकी है.