ETV Bharat / state

Car Thief Arrested in Bilaspur: कार में तोड़फोड़ करने वाले 2 नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 गाड़ी जब्त

बिलासपुर में कार में तोड़फोड़ करने वाले 2 नाबालिग समेत 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल बेसबॉल, बल्ला और 2 कार को जब्त किया है.

कार चोर गिरफ्तार
कार चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 10:41 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर में कार में तोड़फोड़ करने और कार चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया. आरोपी खड़ी गाड़ियों का कांच तोड़कर सामानों की चोरी करते थे और कार भी चुराते थे. पुलिस ने नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

चोर कार को बनाते थे निशाना
आरोपी शहर के कई थाना क्षेत्रों में कार की चोरी करने और कांच तोड़कर कार में रखे सामान का चोरी करते थे. जब कार नहीं ले जा पाते तो उसमें तोड़फोड़ कर भाग जाते थे. मंगलवार की रात आरोपियों ने क्रमतिनगर के एक मकान के सामने गिरिराज गुप्ता की कार की चोरी करने और कांच तोड़े. तभी मालिक को कांच टूटने की आवाज आई. जिसपर वह बाहर निकल कर अपने कार के पास पहुंचे तो देखा कि युवक कार में बैठकर भागने लगे. कार का नंबर गिरिराज ने नोट कर लिया. मामले में पुलिस ने कार चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया.

सीसीटीवी की मदद से पकड़े गए चोर
तारबाहर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर दो कार में आरोपी घूम-घूम कर गाड़ियों में तोड़फोड़ करते दिखाई दिए. फुटेज में एक कार हुंडई eon मिला. नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता करने पर कार मालिक मसानगंज में रहने वाले संस्कार मुले की पहचान हुई. जिस पर तत्काल पुलिस टीम ने मसानगंज पहुंचकर आरोपी के घर से पकड़ लिया.

आरोपी ने किया अपराध स्वीकार
आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार चोरी करने के उद्देश्य से क्रांतिनगर, विनोबा नगर की कॉलोनियों में गाड़ियों में कांच तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. असफल होने पर वहां से भाग गए थे. सिविल लाइन के नेहरू नगर में भी कार में तोड़-फोड़ कर चोरी करने का प्रयास किये. आरोपी संस्कार मूले ने अन्य आरोपी समर बोरकर,अविनाश नायक और दो नाबालिग को उनके निवास से दबिश देकर पकड़ा.सभी आरोपियों ने पूछताछ पर अपराध करना स्वीकार किए. आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल बेसबॉल, बल्ला और 2 कार को जब्त किया है.

बिलासपुर: बिलासपुर में कार में तोड़फोड़ करने और कार चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया. आरोपी खड़ी गाड़ियों का कांच तोड़कर सामानों की चोरी करते थे और कार भी चुराते थे. पुलिस ने नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

चोर कार को बनाते थे निशाना
आरोपी शहर के कई थाना क्षेत्रों में कार की चोरी करने और कांच तोड़कर कार में रखे सामान का चोरी करते थे. जब कार नहीं ले जा पाते तो उसमें तोड़फोड़ कर भाग जाते थे. मंगलवार की रात आरोपियों ने क्रमतिनगर के एक मकान के सामने गिरिराज गुप्ता की कार की चोरी करने और कांच तोड़े. तभी मालिक को कांच टूटने की आवाज आई. जिसपर वह बाहर निकल कर अपने कार के पास पहुंचे तो देखा कि युवक कार में बैठकर भागने लगे. कार का नंबर गिरिराज ने नोट कर लिया. मामले में पुलिस ने कार चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया.

सीसीटीवी की मदद से पकड़े गए चोर
तारबाहर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर दो कार में आरोपी घूम-घूम कर गाड़ियों में तोड़फोड़ करते दिखाई दिए. फुटेज में एक कार हुंडई eon मिला. नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता करने पर कार मालिक मसानगंज में रहने वाले संस्कार मुले की पहचान हुई. जिस पर तत्काल पुलिस टीम ने मसानगंज पहुंचकर आरोपी के घर से पकड़ लिया.

आरोपी ने किया अपराध स्वीकार
आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार चोरी करने के उद्देश्य से क्रांतिनगर, विनोबा नगर की कॉलोनियों में गाड़ियों में कांच तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. असफल होने पर वहां से भाग गए थे. सिविल लाइन के नेहरू नगर में भी कार में तोड़-फोड़ कर चोरी करने का प्रयास किये. आरोपी संस्कार मूले ने अन्य आरोपी समर बोरकर,अविनाश नायक और दो नाबालिग को उनके निवास से दबिश देकर पकड़ा.सभी आरोपियों ने पूछताछ पर अपराध करना स्वीकार किए. आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल बेसबॉल, बल्ला और 2 कार को जब्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.