बिलासपुर: बोरवेल से रेस्क्यू किए गए राहुल साहू का बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब राहुल के बेहतर स्वास्थ्य की खबर आ रही है. उसकी सभी टेस्ट रिपोर्ट नॉर्मल आई है. लीवर, किडनी, सीआरपी का इंफेक्शन कंट्रोल हो गया है. राहुल अब खुद उठने-बैठने भी लगा है. हालांकि खड़े होने में राहुल को थोड़ी परेशानी है. फिजियोथेरेपिस्ट लगातार इसके लिए मेहनत कर रहे हैं. जिस तरह राहुल में तेजी से इंप्रूवमेंट हो रहा है, माना जा रहा है बहुत जल्द राहुल खुद से खड़े होने और चलने भी लगेगा.
बोरवेल में गिरे राहुल की सेहत बेहतर: राहुल का उपचार करने वाले डॉक्टरों की मानें तो अब राहुल का इंजेक्शन डोज बंद किया जा रहा है. राहुल खुद खाने-पीने लगा है. अब उसका ओरल मेडिसिन शुरू कर दिया गया है. रिपोर्ट्स नॉर्मल आने के बाद अब पूरा फोकस राहुल की फिजियो एक्टिविटी बढ़ाने पर है. सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर राहुल की तबीयत के बारे में बताया है. सीएम बघेल ने खुशी जताई है कि राहुल अब फिर से दौड़ेगा. सीएम बघेल ने फेसबुक पर राहुल का वीडियो पोस्ट किया है.
-
अपना राहुल बिल्कुल स्वस्थ@JanjgirDist में बोरवेल से निकाले जाने के बाद अपोलो बिलासपुर में अपना इलाज करा रहे राहुल साहू का स्वास्थ्य अब बिल्कुल ठीक है। वह ठीक से खा रहा है और चल रहा है, जल्द ही दौड़ेगा भी। मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने राहुल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। pic.twitter.com/EQO8NKqmp8
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अपना राहुल बिल्कुल स्वस्थ@JanjgirDist में बोरवेल से निकाले जाने के बाद अपोलो बिलासपुर में अपना इलाज करा रहे राहुल साहू का स्वास्थ्य अब बिल्कुल ठीक है। वह ठीक से खा रहा है और चल रहा है, जल्द ही दौड़ेगा भी। मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने राहुल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। pic.twitter.com/EQO8NKqmp8
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 20, 2022अपना राहुल बिल्कुल स्वस्थ@JanjgirDist में बोरवेल से निकाले जाने के बाद अपोलो बिलासपुर में अपना इलाज करा रहे राहुल साहू का स्वास्थ्य अब बिल्कुल ठीक है। वह ठीक से खा रहा है और चल रहा है, जल्द ही दौड़ेगा भी। मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने राहुल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। pic.twitter.com/EQO8NKqmp8
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 20, 2022
कब अस्पताल से मिलेगी छुट्टी: फिजियो की टीम लगातार राहुल की एक्टिविटी बढ़ाने के लिए मेहनत कर रही है. डॉ. इंदिरा मिश्रा का कहना है ''जिस तरह राहुल इंप्रूव हो रहा है, जल्द अपने पैरों पर फिर से खड़े होने और चलने लगेगा. मोबिलाइजेशन अच्छे से होने के बाद राहुल को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.''
राहुल से मिले कलेक्टर: राहुल के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन भी निगरानी रखे हुए है. कलेक्टर सारांश मित्तर आज राहुल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अपोलो पहुंचे. राहुल से मुलाकात कर उन्होंने उसका हाल जाना और राहुल को पेंटिंग और किताब भेंट किया.