ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना से पहली मौत, देर रात किया गया अंतिमसंस्कार

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है वहीं इससे मरने वाले की संख्या भी बढ़ी है. रविवार को प्रदेश में 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

death from corona
कोरोना से मौत
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 12:13 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 2:41 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है. वहीं इससे मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. रायपुर के मेकाहारा में कोरोना संक्रमित एक मसाला व्यापारी की मौत हो गई है. व्यापारी पेंड्रा का रहने वाला बताया जा रहा है. जिले में कोरोना से मौत का ये पहला केस है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना से पहली मौत

जानकारी के मुताबिक मसाला व्यापारी पिछले एक सप्ताह से सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित था. हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. व्यापारी की मौत के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम देर रात शव को लेकर पेंड्रा पहुंची जहां परिजनों और प्रशासन की देखरेख में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें: SPECIAL: कोरोना के चपेट में सरकारी दफ्तर, कर्मचारियों के साथ कामकाज भी प्रभावित

मृतक व्यापारी का इलाज करने वाला डॉक्टर भी पॉजिटिव

पेंड्रा के जिस निजी अस्पताल में व्यापारी का इलाज कराया गया था उस डॉक्टर की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर को क्वॉरेंटाइन कर दिया है. कोरोना से पहली मौत के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. पेंड्रा में अब तक कुल 136 पॉजिटिव मरीज पाए गए है. इनमें से 46 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट गए है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति रोजाना भयावह होती जा रही है. कोरोना के एक्टिव केस के मामले में छत्तीसगढ़ ने देश के 25 राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. मृत्यु दर की बात करें तो छत्तीसगढ़ देश के 15 राज्यों में आगे है. संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि अस्पतालों में अब मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी हो गई है. प्रदेश में महामारी की स्थिति डराने वाली है.

  • 31 जुलाई तक प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 67.77 और मृत्यु दर 0.79 फीसदी रही.
  • कुल 9 हजार 192 मरीजों में 2 हजार 908 एक्टिव मरीज थे जबकि 6 हजार 230 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए.
  • एक महीने बाद 2 सितंबर तक कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 51.06 फीसदी और मृत्यु दर 0.83 फीसदी हो गई.
  • वर्तमान में 43 हजार 163 संक्रमितों में से 22 हजार 320 सक्रिय हैं.
  • 20 हजार 487 स्वस्थ हुए हैं और 350 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

हर रोज मिल रहे 2 हजार कोरोना मरीज

राज्य में 23 अगस्त तक रोज 1 हजार से कम संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन 24 अगस्त से यह आंकड़ा बढ़ गया. जिसके बाद रोजाना एक हजार से ज्यादा मरीज मिलने लगे हैं. बीते दो दिनों की बात करें, तो हर दिन मिलने वाले संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के पार हो गया है.

पढ़ें: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छात्रावास को बनाया गया कोविड-19 अस्पताल, जिलेवासियों को मिलेगी सुविधा

छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए केस

रविवार को प्रदेशभर से 2 हजार 100 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 45 हजार 263 पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो छत्तीसगढ़ में 23 हजार 685 केस अभी हैं. रविवार को प्रदेश में 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से अब तक 380 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना के केस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 1,065 लोगों की मौत हुई है और 90,632 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 41,13,811 और मौतों की संख्या 70,626 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. कुल मामलों में से 8,62,320 सक्रिय मामले हैं. वहीं 31,80,865 लोग अब तक इससे उभर चुके हैं.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य

स्वास्थ्य विभाग और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रिकवरी दर 77.32 फीसदी और मृत्यु दर 1.72 हो गई है. देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 26,276 मौतों सहित कुल 8,83,862 मामले दर्ज हो चुके हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार हैं.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है. वहीं इससे मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. रायपुर के मेकाहारा में कोरोना संक्रमित एक मसाला व्यापारी की मौत हो गई है. व्यापारी पेंड्रा का रहने वाला बताया जा रहा है. जिले में कोरोना से मौत का ये पहला केस है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना से पहली मौत

जानकारी के मुताबिक मसाला व्यापारी पिछले एक सप्ताह से सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित था. हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. व्यापारी की मौत के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम देर रात शव को लेकर पेंड्रा पहुंची जहां परिजनों और प्रशासन की देखरेख में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें: SPECIAL: कोरोना के चपेट में सरकारी दफ्तर, कर्मचारियों के साथ कामकाज भी प्रभावित

मृतक व्यापारी का इलाज करने वाला डॉक्टर भी पॉजिटिव

पेंड्रा के जिस निजी अस्पताल में व्यापारी का इलाज कराया गया था उस डॉक्टर की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर को क्वॉरेंटाइन कर दिया है. कोरोना से पहली मौत के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. पेंड्रा में अब तक कुल 136 पॉजिटिव मरीज पाए गए है. इनमें से 46 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट गए है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति रोजाना भयावह होती जा रही है. कोरोना के एक्टिव केस के मामले में छत्तीसगढ़ ने देश के 25 राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. मृत्यु दर की बात करें तो छत्तीसगढ़ देश के 15 राज्यों में आगे है. संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि अस्पतालों में अब मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी हो गई है. प्रदेश में महामारी की स्थिति डराने वाली है.

  • 31 जुलाई तक प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 67.77 और मृत्यु दर 0.79 फीसदी रही.
  • कुल 9 हजार 192 मरीजों में 2 हजार 908 एक्टिव मरीज थे जबकि 6 हजार 230 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए.
  • एक महीने बाद 2 सितंबर तक कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 51.06 फीसदी और मृत्यु दर 0.83 फीसदी हो गई.
  • वर्तमान में 43 हजार 163 संक्रमितों में से 22 हजार 320 सक्रिय हैं.
  • 20 हजार 487 स्वस्थ हुए हैं और 350 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

हर रोज मिल रहे 2 हजार कोरोना मरीज

राज्य में 23 अगस्त तक रोज 1 हजार से कम संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन 24 अगस्त से यह आंकड़ा बढ़ गया. जिसके बाद रोजाना एक हजार से ज्यादा मरीज मिलने लगे हैं. बीते दो दिनों की बात करें, तो हर दिन मिलने वाले संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के पार हो गया है.

पढ़ें: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छात्रावास को बनाया गया कोविड-19 अस्पताल, जिलेवासियों को मिलेगी सुविधा

छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए केस

रविवार को प्रदेशभर से 2 हजार 100 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 45 हजार 263 पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो छत्तीसगढ़ में 23 हजार 685 केस अभी हैं. रविवार को प्रदेश में 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से अब तक 380 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना के केस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 1,065 लोगों की मौत हुई है और 90,632 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 41,13,811 और मौतों की संख्या 70,626 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. कुल मामलों में से 8,62,320 सक्रिय मामले हैं. वहीं 31,80,865 लोग अब तक इससे उभर चुके हैं.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य

स्वास्थ्य विभाग और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रिकवरी दर 77.32 फीसदी और मृत्यु दर 1.72 हो गई है. देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 26,276 मौतों सहित कुल 8,83,862 मामले दर्ज हो चुके हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार हैं.

Last Updated : Sep 7, 2020, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.