गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा कृषि उपज मंडी के पीछे गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ लोगो ने मंडी के पीछे से धुंआ निकलता देखा. जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और फायर विग्रेड को दी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियो ने आग पर काबू पाया.
आसपास के लोगों ने मंडी के पीछे आग की उंची लपटे उठती देखी. मौके पर जाकर जब लोगों ने देखा तो पता चला कृषि उपज मंडी के पीछे झड़ियो और पत्तो में आग लगी हुई है. आग काफी तेजी से फैलते जा रही थी. कृषि उपज मंडी से लगा हुआ वन विभाग का जलाऊ लकड़ी का डिपो भी है. आग नीलगिरी प्लॉट की ओर फैल रही थी. जिसे देख इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई.
सरगुजा: पत्नी ने पीने के लिए नहीं दी पानी तो पति ने घर में लगा दी आग
रास्ता नहीं होने से फंसी फायर ब्रिगेड
दुर्गा चौक पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी और पुलिस मित्र के लोग मौके पर पहुंचे और आग को फैलने से रोकने का प्रयास करने लगे. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग लगने की सूचना स्थानीय नगर पंचायत को दी गई. जिससे बाद आग बुझाने मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची. लेकिन रास्ता न होने की वजह से फायर ब्रिगेड आग लगने वाली जगह तक नहीं पहुंच पाई.
जमीन को किया गया गीला
आग बगीचे तक न फैल जाए इसके लिए दूर से ही फायर ब्रिगेड ने आग लगे हिस्से के आगे वाली जमीन को गीला कर दिया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस के साथ स्थानीय लोगो की मदद से काफी समय के बाद आग पर काबू पाया गया. अगर जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया जाता तो वन विभाग के डिपो में रखी सारी लकड़ियां जलकर खाक हो जाती. इससे विभाग को बड़ा नुकसान हो सकता था.