बिलासपुर: शहर के बुधवारी बाजार में तड़के सुबह भीषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आगजनी की घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही तोरवा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया.
बुधवारी बाजार सुबह लगी आग: बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित बुधवारी बाजार सब्जी मार्केट में तड़के सुबह भीषण आग लग गई. देखते देखते आग पूरे बाजार में फैलने लगी. आगजनी की घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी सूचना तोरवा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने घंटों बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आगजनी में लाखों रूपये के नुकसान: इस आगजनी का घटना में बाजार के लगभग तीस से चालीस दुकानें जलकर खाक हो गई है. बुधवारी बाजार में आग लगने का कारण अभी अज्ञात है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. लेकिन इस आगजनी में लाखों रूपये के नुकसान होने की संभावना है.
सब्जी मार्केट मे पहले भी लगी चुकी है आग: कुछ साल पहले भी बुधवारी बाजार के इसी मार्केट पर भीषण आग लग गई थी. उस समय भी वहां सब्जी बेचने वालों की झुग्गीयां आग की चपेट में आकर खाक हो गई थी. जिसमें इन छोटे व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा था. लेकिन लगातार इस तरह के आगजनी होने की वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है.