गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में गौरेला थाना पुलिस ने कोरोना संक्रमित होने के बावजूद होम आइसोलेशन का पालन ना करने वालों पर कार्रवाई की. इस दौरान तेंदूपत्ता तोड़ने गए दो पॉजिटिव मरीजों के खिलाफ नायब तहसीलदार की शिकायत पर FIR दर्ज की गई.
पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है. गौरेला तहसीलदार शशांक शेखर शुक्ला को ग्रामीणों से शिकायत मिली थी कि ग्राम पंचायत पीपरखुंटी की रहने वाली ऊषाबाई 13 मई को पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद उसे डाॅक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में रखा गया था, लेकिन वो इसका पालन नहीं कर रही है. शिकायल मिलने के तत्काल बाद तहसीलदार और गांव के सरपंच ने उसके घर का निरीक्षण किया, जहां वो नहीं मिली. वो गांव के किसी दूसरे व्यक्ति के यहां गई हुई थी. इसके अलावा गांव वालों ने बतया कि वो तेंदूपत्ता तोड़ने भी गई थी. जिसके बाद ऊषाबाई को होम आइसोलेशन के नियमों का पालन नहीं करने पर कोविड केयर सेंटर भेजा गया, साथ ही संक्रामक बीमारी फैलाने के कारण उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया.
ब्लैक फंगस के आंकड़े नहीं बताने वाले अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग का नोटिस
ग्राम पंचायत नेवसा में भी व्यक्ति के खिलाफ FIR
ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत नेवसा से निकलकर सामने आया है, जहां देवराजपारा निवासी इन्दरपाल भी कोरोना पाॅजिटिव होने के बावजूद तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गया था. जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही उन्हें तत्काल प्रभाव से कोविड केयर सेन्टर डोंगरिया भेज दिया गया है. संक्रामक बीमारी फैलाने और लापरवाही बरतने के कारण उसके खिलाफ थाना गौरेला में FIR दर्ज की गई.
कोरोना के साथ दूसरी बीमारियां हो रही हैं घातक, नहीं बच रहे ऐसे मरीज !
जिले में कोरोना संबंधित आंकड़े
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में सोमवार को 179 मरीज मिले. वहीं जिले में पिछले 24 घंटों में 3 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,330 है. अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 102 हो गई है.