बिलासपुर: सिरगिट्टी थाना (Sirgitti Thana) क्षेत्र के गोविंद नगर (Govind Nagar) में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसमें दोनों पक्षो से कुछ लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षो से शिकायत दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानें पूरा मामला
बताया जा रहा है कि तारबाहर में रहने वाला इस्माइ गोविंद नगर में किराए के मकान में रहता है. बुधवार को उसका गोविंद नगर में ही रहने वाले विकास श्रीवास के साथ विवाद हुआ था. बुधवार को इस्माइल खान ने विकास श्रीवास के दुकान के आगे अपनी गाड़ी खड़ी कर दी. विकास ने उसे ऐसा करने से मना किया. जिस कारण दोनों के बीच बहस हुई.
इतना ही नहीं इस्माइल ने विकास के घर जाकर उसके माता-पिता के साथ भी अभद्रता की. बाद में जब विकास और इस्माइल के बीच बातचीत हुई तो इस्माइल ने विकास के माता-पिता से माफी मांगने की बात कही. लेकिन माफी मांगने की जगह शाम को वह फिर अपने कुछ साथियों के साथ विकास के घर पहुंचकर मारपीट की.
जवाबी कार्रवाई में स्थानीय लोगों ने इस्माइल और उसके साथियों को पीट दिया. जिसका बदला लेने के लिए इस्माइल आधी रात को अपने गैंग के साथ आतंक मचाने पहुंचा. पहले हुई मारपीट की सूचना सिरगिट्टी पुलिस को दे दी गई थी. जिस कारण उसने इलाके में कई पेट्रोलिंग गाड़ियां तैनात कर रखी थी.
कुछ लोग हिरासत में
इस मामले में पहले ही कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका था. बावजूद इसके इस्माइल अपने मकसद में कामयाब रहा. रात करीब 1:30 बजे इस्माइल 12 से 15 मोटरसाइकिल में 30 से 45 लोगों को लेकर गोविंद नगर पहुंचा. सब बदमाश हथियारों से लैस थे. घर के बाहर खड़े वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की गई.
सिरगिट्टी पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षो के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है तो वहीं विकास श्रीवास और गोविंद नगर के लोग इस्माइल के आतंक के खिलाफ सिरगिट्टी थाने का घेराव करने की योजना बना रहे हैं. लोगों की शिकायत है कि इस्माइल गुंडा किस्म का इंसान है और हमेशा से ही अपराधों में लिप्त रहा है. बावजूद इसके पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती. जिस कारण उसने इस तरह के वारदात को अंजाम दिया. वैसे इस बार उसकी हरकत सीसीटीवी में भी कैद हो चुकी है.