बिलासपुर: नेशनल हाइवे 130 बिलासपुर-रायपुर मार्ग पर ऐसे कई ढाबे हैं, जो देर रात तक खुले रहते हैं. इनमें हिर्री और चकरभाटा थाना क्षेत्र में आने वाले ढाबों में रात भर ग्राहकों की भारी भीड़ होती है. इस दौरान कई बार ढाबा संचालक और ग्राहक आपस में ही भीड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ बीती रात, जब चकरभाटा थाना के साहू ढाबा में संचालक ने खाने के लेकर हुए विवाद में युवक का सिर फोड़ दिया.
घटना के बाद युवक के साथ आए लोगों ने ढाबे में जमकर हंगामा मचाया और तोड़फोड़ की. जिसपर ढाबा कर्मियों ने भी मिलकर युवकों की जमकर पिटाई कर दी और उनमें से एक युवक को पकड़ा और उसके हाथ पैर को रस्सियों से बांध कर दिया. मौके से जान बचाकर भागे युवकों ने चकरभाटा पुलिस को वारदात की सूचना दी.
पढ़ें-बस और ट्रक के बीच टक्कर, 8 मजदूर की मौके पर ही मौत 20 घायल
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को पहुंचाया और ढाबा संचालक की तरफ से केस दर्ज कर लिया. इसके बाद युवक भी थाना चकरभाठा पहुंचे और शिकायत दर्ज कराने की मांग करने करने लगे तब पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया.
पुलिस पर गंभीर आरोप
लोगों का आरोप है कि चकरभाटा पुलिस की मिलीभगत से ढाबा संचालकों की मनमानी क्षेत्र में बढ़ रही है. ढाबा संचालक देर रात तक खुलेआम शराब की बिक्री भी कर रहे हैं और पुलिस हफ्ता वसूली में लगी हुई है. इस केस में जब थाना प्रभारी से बातचीत की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. रोजाना हो रही इन घटनाओं से आसपास दहशत का माहौल है.