बिलासपुर: बिलासपुर में निगमकर्मी और पुजारी के बीच विवाद हो गया. मवेशियों को पकड़ने आए निगमकर्मी से पुजारी के बहस और झगड़े का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि गाय को लेकर दोनों में काफी देर तक बहस हुई. हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. यहां मवेशियों को निगम कर्मचारी बांधकर दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे हैं ताकि सड़क पर लोगों को कोई दिक्कत न हो. सिविल लाइन क्षेत्र के जीडीसी कॉलेज स्थित शीतला माता मंदिर के पास का है. यहां पुजारी ने गाय को बांधकर ले जाने का विरोध किया. जिसके बाद पुजारी और निगम कर्मचारी दोनों में काफी देर तक बहस होने लगी. ये बहस थोड़ी देर बाद धक्का-मुक्की में तब्दील हो गई.
पुलिस ने कराया मामला शांत: गाय को बांध कर काउकैचर में ले जाने का पुजारी ने विरोध किया. पुजारी ने कहा फांसी लगा देते. जिसके बाद निगम कर्मचारी भी पुजारी से भिड़ गए. काफी देर के विवाद के बाद निगम कर्मचारी को पुलिस बुलाना पड़ा. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया.निगम कर्मियों के मुताबिक पुजारी को पहले मंदिर परिसर में मवेशी नहीं रखने की समझाइश दी गई थी. नोटिस देकर वहां से हटाने के लिए भी कहा गया था. लेकिन पुजारी ने उनकी बातें नहीं सुनी.
80 गायों को गोठान में किया गया शिफ्ट: मामला शांत होने के बाद निगम ने तकरीबन 80 से अधिक गायों को पकड़ कर गोठान में शिफ्ट किया. बता दें कि सड़क पर मवेशी होने से लोगों को दिक्कतें होती है. अतिक्रमण विभाग इन मवेशियों को दूसरी जगह शिफ्ट कर देते हैं ताकि मवेशी लोगों को नुकसान न पहुंचाएं और सड़किया लोग और वाहनों से मवेशी बचे रहे.