बिलासपुर : पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पिता ने अपने दो मासूम बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्यारे पिता ने अपने जुर्म पर पर्दा डालने के लिए दोनों बच्चों की लाशों को कुएं में फेंक दिया.
परिजनों को जैसे ही बच्चों की हत्या का पता चला, उन्होंने पचपेड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने सुबह कुएं से दोनों बच्चों की लाश निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी पिता दशरथ विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
रात में दिया वारदात को अंजाम
थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि, 'आरोपी दशरथ विश्वकर्मा अपनी पत्नी कौशल्या के साथ अक्सर मारपीट करता था, जिससे परेशान कौशल्या अपने 2 अन्य बच्चों को लेकर मायके चली गई थी, जिससे गुस्साए आरोपी ने बीती रात तकरीबन 2 बजे वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.