बिलासपुर: ग्रामीण अंचल से रिश्ते को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है. एक कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने की कोशिश की, जिसके बाद मां- बेटी थाने पहुंची और पिता के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया. वहीं पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
आरोपी गिरफ्तार
घटना उस समय की है जब कलयुगी पिता रूम का दरवाजा बंद कर अपने ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान बेटी की चीख-पुकार सुन बचाव करने जब मां पहुंची तो पिता ने मां और बेटी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसके बाद किसी तरह अपनी जान बचाकर दोनों मां-बेटी पुलिस थाने पहुंची और आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
महिला को चूड़ी पहनाकर तीसरी पत्नी बनाया
बताया जा रहा है 50 वर्षीय आरोपी पिता पहले 2 शादी कर चुका है, जिसमें दोनों पत्नी की मौत हो चुकी है, इसके बाद उसने तीसरी बार एक महिला को चूड़ी पहनाकर अपनी पत्नी बनाया, जिसकी एक नाबालिग बच्ची भी है.