बिलासपुर: मरवाही थानाक्षेत्र में हुए एक हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई. पिता और उसका 7 साल का बेटा दोनों नहाने के लिए कुएं में गए हुए थे, तभी हादसे में दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं पुलिस गोताखोरों के मदद से दोनों के शव को अपने कब्जे में लिया है.
पढ़ें : गरियाबंद : ढाई साल से अधूरा है तर्रीघाट पुल, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं ग्रामीण
मामला मरवाही थानाक्षेत्र के मड़वाही गांव का है. जहां के रहने वाले कुंवर लाल अपने 8 साल के बेटे सुरेन्द्र के साथ खेत में बने कुएं में नहा रहा था, तभी अचानक बेटे का पैर फिसल गया और सुरेन्द्र कुंए में जा गिरा. पिता ने अपने बेटे को कुएं में गिरते देख खुद भी बचाने के लिए कुंए में कूद गया, लेकिन कुएं में डूबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पिता पुत्र का शव बरामद
घटना की जानकारी मिलते ही मरवाही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों पिता पुत्र का शव कुएं से बाहर निकाल लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर, बाप-बेटे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं गांव में घटना की जानकारी लगते ही मातम पसरा हुआ है.