ETV Bharat / state

सब्जी बाजार की मांग को लेकर किसानों का हंगामा, महापौर को बताई समस्या - महापौर के पास पहुंचे किसान

बिलासपुर में किसानों ने सब्जी बाजार की मांग को लेकर महापौर से मुलाकात की है. ताकि उनकी सब्जी के फसल की बिक्री हो सके.

Farmers reached mayor demanding vegetable market in Bilaspur
महापौर के सामने किसानों का हंगामा
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 10:53 PM IST

बिलासपुर: सब्जी बाजार की मांग को लेकर मंगला और आसपास क्षेत्रों के किसानों ने महापौर से मुलाकात की है. किसानों ने जल्द से जल्द सब्जी बाजार मुहैया कराने की मांग महौपार से की है. करीब 100 सब्जी किसान, बाजार ना होने की समस्या और विक्रेताओं की दबंगई की शिकायत लेकर महापौर के पास पहुंचे थे.

महापौर के सामने किसानों का हंगामा

बृहस्पति बाजार में मंगला और अन्य क्षेत्र के किसान अपनी दुकाने लगाकर सब्जियां बेचते थे. इस जगह को लेकर लंबे समय से बृहस्पति बाजार के विक्रेताओं और इन किसानों के बीच झड़प होती रहती थी. सोमवार को ऐसी एक झड़प से विक्रेता संघ ने नाराज हो कर बाजार को बंद कर दिया. वहीं कुछ विक्रेताओं से इस मामले में विवाद भी हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई.

पढ़ें- बिलासपुर : महिला की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप

इस झड़प में सब्जी बाजार की मांग को लेकर जब किसान महापौर रामशरण यादव के पास पहुंचे तो उन्होंने इस मामले को सुलझाने के लिए अधिकारियों से चर्चा करने की बात कह डाली. जिसपर किसान नाखुश होकर महापौर के दरबार से वापस लौट गए.

बिलासपुर: सब्जी बाजार की मांग को लेकर मंगला और आसपास क्षेत्रों के किसानों ने महापौर से मुलाकात की है. किसानों ने जल्द से जल्द सब्जी बाजार मुहैया कराने की मांग महौपार से की है. करीब 100 सब्जी किसान, बाजार ना होने की समस्या और विक्रेताओं की दबंगई की शिकायत लेकर महापौर के पास पहुंचे थे.

महापौर के सामने किसानों का हंगामा

बृहस्पति बाजार में मंगला और अन्य क्षेत्र के किसान अपनी दुकाने लगाकर सब्जियां बेचते थे. इस जगह को लेकर लंबे समय से बृहस्पति बाजार के विक्रेताओं और इन किसानों के बीच झड़प होती रहती थी. सोमवार को ऐसी एक झड़प से विक्रेता संघ ने नाराज हो कर बाजार को बंद कर दिया. वहीं कुछ विक्रेताओं से इस मामले में विवाद भी हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई.

पढ़ें- बिलासपुर : महिला की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप

इस झड़प में सब्जी बाजार की मांग को लेकर जब किसान महापौर रामशरण यादव के पास पहुंचे तो उन्होंने इस मामले को सुलझाने के लिए अधिकारियों से चर्चा करने की बात कह डाली. जिसपर किसान नाखुश होकर महापौर के दरबार से वापस लौट गए.

Intro:बिलासपुर नगर निगम बिलासपुर की सीमा का विस्तार टैक्स, निगम की आमदनी और विकास के साथ शहर सत्ता में काबीज कांग्रेस सरकार के लिए परेशानियां भी लेकर आया है।परिसीमन के बाद बिलासपुर नगर निगम से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों की परेशानियां,अब शहर की राजनीति को गरमा रही है, सोमवार को परिसीमन में नए जुड़े मंगला और आसपास के क्षेत्र के सब्जी किसान व्यवस्थित बाजार ना होने की समस्या और विक्रेताओं की दबंगई की शिकायत को लेकर टाउन हॉल महापौर के पास जा पहुंचे। 100 से ज्यादा किसानों ने हाथ में सब्जी लेकर महापौर से अपनी समस्या को सुलझाने की मांग की।
Body:दरअसल बृहस्पति बाजार में मंगला और अन्य क्षेत्र के किसान अपनी दुकाने लगाकर सब्जियां बेचा करते थे। इस जगह को लेकर लंबे समय से बृहस्पति बाजार के विक्रेताओं और इन किसानों के बीच झड़प होती आई है। सोमवार को ऐसी एक झड़प से विक्रेता संघ भी नाराज हुआ और बाजार को बंद किया गया। वहीं कुछ विक्रेताओं से इस मामले में विवाद भी हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक आ गई।व्यवस्थित बाजार की मांग को लेकर जब किसान महापौर रामचरण यादव के पास पहुंचे तो उन्होंने इस मामले को सुलझाने के लिए अधिकारियों से चर्चा करने की बात कह डाली। जिसपर किसान नाखुश होकर महापौर के दरबार से वापस लौट गए।


Conclusion:वही इस बयान के चर्चाओं का महौल है और इसके कई मायने निकाले जाने लगे हैं। और राजनीति गरमा गई है। एक तरफ तो सरकार बागवानी और अन्य खेती के साधनों को उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करती है। वहीं इतनी बड़ी संख्या में किसान अपने खून पसीने से उगाई सब्जियों को बाजार तक में बेच तक नहीं पा रहे हैं। अब देखना होगा की गरीब किसानों के कब तक सुध ली जाती है और इन्हें अपनी मेहनत के लिए जगह और मेहनताना मिल पाता है ?

बाईट सुखवारा बाई किसान

बाईट राजेश किशान जन प्रतिनिधी

बाईट रामशरण यादव महापौर बिलासपुर
Last Updated : Feb 3, 2020, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.