बिलासपुर: प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो गई है, इसके साथ ही धान उपार्जन केंद्रों में अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही है, पेंड्रा के उपार्जन केंद्रों में किसानों ने वजन से अधिक धान लिए जाने की शिकायत की है. धान खरीदी केंद्रों में किसानों से सूखता के नाम पर 200 से 300 ग्राम अधिक धान लिया जा रहा है. जिस पर प्रशासनिक कार्रवाई नहीं किए जाने पर किसान किसान अधिक धान देने पर मजबूर हैं.
पेंड्रा उपार्जन केंद्र में किसानों से तय वजन से अधिक धान लिए जाने का मामला सामने आया है. उपार्जन केंद्र में फसल की नमी की भी जांच नहीं की जा रही है. बता दें, शासन ने 40 किलोग्राम धान पर 500 ग्राम अतिरिक्त धान लेने का नियम बनाया था, लेकिन केंद्र में 40 किलोग्राम धान पर 800 ग्राम धान अतिरिक्त लिया जा रहा है. वही इसे लेकर किसानों का कहना है कि केंद्र प्रभारी के निर्देश पर सूखता के नाम पर वे 200 से 300 ग्राम धान देने को मजबूर है.
मामले में धान खरीदी प्रभारी ने कहा कि किसान मिसाई के बाद सीधे खरीदी केंद्रों में धान लेकर पहुंचते हैं, फसल में नमी होने की वजह से अतिरिक्त धान लिया जा रहा है, उपार्जन केंद्रों से धान उठाव में 15 से 20 दिन का समय लगता है ऐसे में फसल सूख जाती है.