बिलासपुर: विश्वविद्यालयीन परीक्षा का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी परीक्षा आयोजित करने में छत्तीसगढ़ के सभी यूनिवर्सिटी से आगे निकल गया है. यूजीसी की गाइडलाइन के बाद अटल विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तिथि का एलान किया है. परीक्षा की शुरूआत 16 सिंतबर से होगी. इसमें रेगुलर छात्रों के फाइनल ईयर और प्राइवेट के सभी छात्रों की परीक्षाएं ली जाएंगी. यूनिवर्सिटी प्रबंधन के मुताबिक परीक्षार्थी घर पर बैठेकर भी एग्जाम दे सकेंगे.
यूनिवर्सिटी से संबंधित 190 कॉलेजों के रेगुलर और प्राइवेट मिलाकर करीब 72 हजार परीक्षार्थियों को इसका लाभ मिलेगा. विषयवार एग्जाम तिथि के लिए परीक्षार्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जानकारी ले सकेंगे. प्रश्नपत्र छात्रों के व्हाट्सएप, ईमेल और यूजर आईडी पर भेजा जाएगा. गौरतलब है कि यूजीसी ने रेगुलर के फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास करने का आदेश दिया था. लेकिन फाइनल ईयर का रिजल्ट परीक्षा के आधार पर होगा. इसी तरह सेमेस्टर एग्जाम में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
पढ़ें- राज्यपाल अनुसुइया उइके ने जनजातीय भाषा को शिक्षा नीति में शामिल करने का दिया सुझाव
यूनिवर्सिटी में उत्तरपुस्तिका हार्ड कॉपी जमा करना होगा
इसके अलावा विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी लोड किया जाएगा. इसे स्टूडेंट्स को वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट निकालना होगा. उसी में उत्तरपुस्तिका होगी. परीक्षा के बाद उसे स्कैन करके ऑनलाइन भेजने के साथ ही उसे विश्वविद्यालय में हार्ड कॉपी जमा करना होगा. इसके लिए 1 दिन का समय मिलेगा, दूरस्थ इलाके के छात्रों को स्पीड पोस्ट के जरिए आंसर शीट विश्वविद्यालय को भेजने की सुविधा होगी. कुलपति ने बताया कि कोरोना संकटकाल को देखते हुए परीक्षार्थियों के हित में ये निर्णय लिया गया है.