ETV Bharat / state

बिलासपुर में पूर्व सैनिक से नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, बताया मंत्री का पीए - बिलासपुर क्राइम न्यूज

बिलासपुर में ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार पूर्व सैनिक से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की गई. आरोपी ने मंत्री का पीए बताकर उससे ठगी किया. पुलिस जांच कर रही है.

सरकंडा पुलिस स्टेशन
सरकंडा पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 1:10 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 2:10 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर में ठग अब अपने आपको हाईप्रोफाइल लोगों के साथ संपर्क और पहचान होने के बात कहकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. बावजूद नासमझ लोग ठगी के शिकार होते जा रहे हैं. ऐसा ही मामला सरकंडा क्षेत्र में आया, जहां मंत्री का पीए होने की बात कहते हुए एक पूर्व सैनिक से नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिया. नौकरी नहीं लगने पर उसके खिलाफ पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: Bilaspur crime news : मिनी बस्ती बना नशे का गढ़, पुलिस की कार्रवाई नाकाफी

सरकंडा पुलिस के अनुसार, जांजगीर चांपा जैजेपुर खुजरानी के रहने वाले पूर्व सैनिक जगदीश प्रसाद चंद्रा वर्तमान में राजकिशोर नगर में रहते हैं. उन्होंने सरकंडा थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई और बताया कि उनका पूर्व सैनिक संगठन में आना जाना लगा रहता है. इसी दौरान उनकी पहचान बिल्हा क्षेत्र के बरतोरी के रहने वाले पूर्व सैनिक विजय कुमार कौशिक से हुई. विजय ने उसकी मुलाकात अपने गांव के योगेश सन्नाड्य से कराई. रायपुर में रहकर काम करता है. वह खुद को खाद्य मंत्री का पीए बताकर मंत्रालय और व्यापम में अच्छी खासी पकड़ और परिचय होने की बात बताया.

उसने कहा कि 15 लाख रुपए खर्च करने पर चंद्रा को मंडी इंस्पेक्टर में नौकरी लगाने की झांसा दिया. जिसे उसके प्रलोभन में आकर चंद्रा ने योगेश के कहने पर गरियाबंद निवासी छोटू राम यादव के बैंक खाते में 2 लाख 50 हजार ट्रांसफर किया. उसके बाद अलग अलग किश्त में 11लाख रुपए ट्रांसफर करवा दिया. बड़ी रकम देने के बाद जगदीश प्रसाद चंद्रा की नौकरी नहीं लगी. तब उनको अपने ठगी होने का एहसास हुआ. जिसके बाद वह थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. सरकंडा पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है.

बिलासपुर: बिलासपुर में ठग अब अपने आपको हाईप्रोफाइल लोगों के साथ संपर्क और पहचान होने के बात कहकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. बावजूद नासमझ लोग ठगी के शिकार होते जा रहे हैं. ऐसा ही मामला सरकंडा क्षेत्र में आया, जहां मंत्री का पीए होने की बात कहते हुए एक पूर्व सैनिक से नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिया. नौकरी नहीं लगने पर उसके खिलाफ पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: Bilaspur crime news : मिनी बस्ती बना नशे का गढ़, पुलिस की कार्रवाई नाकाफी

सरकंडा पुलिस के अनुसार, जांजगीर चांपा जैजेपुर खुजरानी के रहने वाले पूर्व सैनिक जगदीश प्रसाद चंद्रा वर्तमान में राजकिशोर नगर में रहते हैं. उन्होंने सरकंडा थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई और बताया कि उनका पूर्व सैनिक संगठन में आना जाना लगा रहता है. इसी दौरान उनकी पहचान बिल्हा क्षेत्र के बरतोरी के रहने वाले पूर्व सैनिक विजय कुमार कौशिक से हुई. विजय ने उसकी मुलाकात अपने गांव के योगेश सन्नाड्य से कराई. रायपुर में रहकर काम करता है. वह खुद को खाद्य मंत्री का पीए बताकर मंत्रालय और व्यापम में अच्छी खासी पकड़ और परिचय होने की बात बताया.

उसने कहा कि 15 लाख रुपए खर्च करने पर चंद्रा को मंडी इंस्पेक्टर में नौकरी लगाने की झांसा दिया. जिसे उसके प्रलोभन में आकर चंद्रा ने योगेश के कहने पर गरियाबंद निवासी छोटू राम यादव के बैंक खाते में 2 लाख 50 हजार ट्रांसफर किया. उसके बाद अलग अलग किश्त में 11लाख रुपए ट्रांसफर करवा दिया. बड़ी रकम देने के बाद जगदीश प्रसाद चंद्रा की नौकरी नहीं लगी. तब उनको अपने ठगी होने का एहसास हुआ. जिसके बाद वह थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. सरकंडा पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है.

Last Updated : Nov 24, 2022, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.