बिलासपुर: जब देश में आपात स्थिति होती है तो, मीडिया की भूमिका और ज्यादा बढ़ जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ शहर में जब ETV भारत की टीम को एक चर्चित अभिनेता के फंसे होने की जानकारी मिली.
लॉकडाउन होने के कारण क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया जैसे क्राइम शो में अपने अभिनय का धाक जमा चुके अभिनेता चंद्रमणि मिश्रा मुंबई से निकलने के बाद बिलासपुर में फंस गए हैं. लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद अनजान शहर में वो एक होटल में थे. लेकिन अचानक होटल संचालक ने उन्हें बाहर जाने का फरमान सुना दिया. इसके बाद वो बिहार के मधुबनी जिले में मौजूद अपने गांव की ओर रवाना हुए अभिनेता चंद्रमणि मिश्रा को कुछ भी सूझ नहीं रहा था और वो बेहद परेशान थे.
कई टीवी शो में कर चुके हैं काम
इस बात की जानकारी जैसे ही ETV भारत की टीम को मिली हमने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए जिला प्रशासन को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद प्रशासन के दवाब में चन्द्रमणि मिश्रा को दोबारा उसी होटल में ठहराया गया. सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से उनके खाने पीने का इंतेजाम भी किया जा रहा है. चन्द्रमणि मिश्रा बीते 10 सालों से एक्टिंग की दुनिया में हैं और क्राइम पेट्रोल के अलावा महादेव, निमकी मुखिया जैसे सीरियल में भी एक्टिंग कर चुके हैं.