बिलासपुर: चकरभाटा कैंप के पास ताबड़तोड़ तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है. प्रशासनिक अमला और पुलिस बल के जवान कब्जा हटाने की कार्रवाई में जुटे हैं. चकरभाटा में अचानक तोड़फोड़ की कार्रवाई से दुकानदारों में दहशत है. दुकानों के बाहर निकले शेड को हटाया गया. जेसीबी मशीन के जरिए चबूतरों को तोड़ा गया.
पढ़ें: बिलासपुर एयरपोर्ट पर 50 जवान संभालेंगे सुरक्षा
बिलासा एयरपोर्ट पहुंच मार्ग चौड़ीकरण के लिए प्रशासन ने पहले ही चिन्हांकन कर लिया था. 3 दिन के पहले नोटिस दिया गया था. इसके बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. आगामी 1 मार्च से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. इससे पहले प्रशासन पहुंच मार्ग को दुरुस्त और विस्तारित करने में लगा हुआ है. सोमवार को प्रशासन और व्यापारियों के बीच झड़प देखने को मिली. तोड़फोड़ का कार्य शांतिपूर्ण चलता रहा.
पढ़ें: बिलासपुर: 13 साल से बिलासा कला मंच चला रहा है 'अरपा' संरक्षण अभियान, नई सरकार से उम्मीद
चौड़ीकरण की कार्रवाई के दौरान कई अधिकारी मौजूद
बिलासा एयरपोर्ट मार्ग चौड़ीकरण की कार्रवाई के दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे. इसमें एडिशनल कलेक्टर स्मृति तिवारी, बिल्हा एसडीएम अखिलेश साहू, निकाय के अधिकारी समेत पीडब्ल्यूडी और पुलिस के कर्मचारी दिनभर डटे रहे. अधिकारियों के मुताबिक सड़क से कब्जा हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
नाली निर्माण कराने की तैयारी
एडिशनल कलेक्टर स्मृति तिवारी ने बताया चकरभाठा-नयापारा से एयरपोर्ट पहुंच मार्ग के लिए चौड़ीकरण किया जा रहा है. सड़क के दोनों छोर पर नाली निर्माण किया जाना है. इसके साथ-साथ खंभे भी हटाए जाएंगे. इसकी तैयारी की जा रही है.