बिलासपुर: जातिसूचक अपशब्द कहने से नाराज नगर निगम के ठेका कंपनी के सफाई कर्मचारियों ने अजाक थाना का घेराव कर दिया. कर्मचारियों ने कंपनी के मैनेजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एट्रोसिटी एक्ट लगाने की मांग की है. पुलिस ने मामले में आवेदन लेकर जांच करने की बात कही है.नगर निगम ने शहर के कुछ वार्डों की सफाई के लिए लायंस कंपनी को सफाई का ठेका दिया है. लायंस कंपनी शहर के सफाई कर्मियों को अपने यह नौकरी में रखकर उनसे सफाई का काम करवाती है. सोमवार को कर्मचारी अपने 3 माह के रुके वेतन की मांग को लेकर कंपनी के मैनेजर शैलेन्द्र सिंह के पास गए थे.
बिलासपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का मैनेजर पर गंभीर आरोप
मैनेजर पर आरोप है कि उसने वेतन देने की बात तो दूर उनसे अभद्र भाषा में बात करना शरू कर दिया. मैनेजर ने सभी सफाई कर्मचारियों को अपने चैंबर से भगा दिया. इस मामले में सफाई कर्मियों ने मैनेजर पर आरोप लगाया है कि, वो उनको हमेशा अबशब्दों का प्रयोग कर शर्मशार करता है. साथ ही उसने आज उन्हें जातिसूचक अपशब्द कहते हुए बेइज्जत किया है. घटना से नाराज सभी सफाई कर्मी अजाक थाने पहुचें और मैनेजर पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत करवाई की मांग की है.
बिलासपुर में यूथ कांग्रेस ने एसईसीएल मुख्यालय का किया घेराव, जानिए क्यों ?
जातिसूचक अपशब्द बोलने से नाराज बिलासपुर के नेहरू नगर में सफाई करने वाले सफाई कर्मियों ने अजाक थाने में एफआईआर करने की मांग की. जिसपर पुलिस ने उन्हें आवेदन देने को कहा है. उसके बाद पुलिस इस केस में कार्रवाई करेगी.मामले में सफाई कर्मियों ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है. इसलिए उन्हें मजबूरन घेराव करना पड़ा. कर्मचारियों का कहना है कि एक तो उन्हें वेतन नहीं मिल रहा दूसरा उनसे बदसलूकी की जा रही है.