ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की रकम का गबन, एक करोड़ 27 लाख की चोरी

बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला सामने आया है. Embezzlement of funds of Chhattisgarh Excise Department एक्सिस बैंक कैशियर समेत अन्य पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. bilaspur crime news पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है.इस पूरे मामले में ऐसी कई पर्चियां मिली हैं, जिनमें जो रकम जिस तारीख को भरी गई है, वो उस दिन खाते में जमा नहीं की गई है.

Embezzlement of government money in Bilaspur
बिलासपुर में सरकारी पैसे का गबन
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 1:48 PM IST

बिलासपुर : सरकारी रकम का करोड़ों का घोटाला सामने आया है. सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि '' शाखा प्रबंधक ने Bilaspur Civil Line Police Station में रिपोर्ट दर्ज कराई की प्राइवेट कंपनी और बैंक के कैशियर के साथ अन्य लोगों ने मिलीभगत कर 46 फर्जी पर्ची काटी. शासकीय आबकारी विभाग के शराब बिक्री रकम की एक करोड़ 27 लाख 53 हजार रुपए धोखाधड़ी की है. मामला के खुलासा तब हुआ जब ऑडिट हुआ. जिसके बाद असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, शाखा प्रबंधक दुर्जती मुखर्जी ने इस मामले मे सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. इस पूरे मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज किया है.'' Embezzlement of government money in Bilaspur



किसके पास है ठेका : शासकीय शराब दुकान की बिक्री की रकम वसूली करने के बाद, रकम बैंक में जमा करने का ठेका टॉप सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी मैनेजमेंट कंपनी (Top Security Facility Management Company) रायपुर को दिया गया है. इस कंपनी का खाता एक्सिस बैंक की शाखा बिलासपुर के व्यापार विहार गुरूकृपा टावर में है. कंपनी शराब दुकानों की बिक्री की रकम व्यापार विहार एक्सिस बैंक (Axis bank) में ही जमा करती है. लेकिन दिसंबर महीने में जब बैंक की जमा पर्ची और खाते में रकम का मिलान किया गया तो पता चला कि ऐसी 46 पर्चियों की रकम खाते में नहीं है. Embezzlement of funds of Chhattisgarh Excise Department

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में सड़क पर जन्मदिन मनाना पड़ा महंगा


कंपनी ने करवाई जांच : दिसंबर माह में कंपनी के जमा बिक्री रकम का ऑडिट किया गया. जिसमें पाया कि दिसंबर माह में बैंक से 46 पर्ची जारी हुई है. लेकिन उस पर्ची में दर्ज एक करोड़ 27 लाख रुपए से अधिक राशि बैंक में जमा नहीं हुई. कंपनी ने बैंक में शिकायत की, तब जांच में खुलासा हुआ कि बैंक कर्मी के साथ सांठगांठ कर कंपनी कर्मचारी के साथ फर्जी पर्ची काटकर एक करोड़ 27 लाख से अधिक रकम की धोखाधड़ी की गई है. पुलिस ने एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट पर कैशियर और अन्य के खिलाफ कई धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया है.bilaspur crime news

बिलासपुर : सरकारी रकम का करोड़ों का घोटाला सामने आया है. सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि '' शाखा प्रबंधक ने Bilaspur Civil Line Police Station में रिपोर्ट दर्ज कराई की प्राइवेट कंपनी और बैंक के कैशियर के साथ अन्य लोगों ने मिलीभगत कर 46 फर्जी पर्ची काटी. शासकीय आबकारी विभाग के शराब बिक्री रकम की एक करोड़ 27 लाख 53 हजार रुपए धोखाधड़ी की है. मामला के खुलासा तब हुआ जब ऑडिट हुआ. जिसके बाद असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, शाखा प्रबंधक दुर्जती मुखर्जी ने इस मामले मे सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. इस पूरे मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज किया है.'' Embezzlement of government money in Bilaspur



किसके पास है ठेका : शासकीय शराब दुकान की बिक्री की रकम वसूली करने के बाद, रकम बैंक में जमा करने का ठेका टॉप सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी मैनेजमेंट कंपनी (Top Security Facility Management Company) रायपुर को दिया गया है. इस कंपनी का खाता एक्सिस बैंक की शाखा बिलासपुर के व्यापार विहार गुरूकृपा टावर में है. कंपनी शराब दुकानों की बिक्री की रकम व्यापार विहार एक्सिस बैंक (Axis bank) में ही जमा करती है. लेकिन दिसंबर महीने में जब बैंक की जमा पर्ची और खाते में रकम का मिलान किया गया तो पता चला कि ऐसी 46 पर्चियों की रकम खाते में नहीं है. Embezzlement of funds of Chhattisgarh Excise Department

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में सड़क पर जन्मदिन मनाना पड़ा महंगा


कंपनी ने करवाई जांच : दिसंबर माह में कंपनी के जमा बिक्री रकम का ऑडिट किया गया. जिसमें पाया कि दिसंबर माह में बैंक से 46 पर्ची जारी हुई है. लेकिन उस पर्ची में दर्ज एक करोड़ 27 लाख रुपए से अधिक राशि बैंक में जमा नहीं हुई. कंपनी ने बैंक में शिकायत की, तब जांच में खुलासा हुआ कि बैंक कर्मी के साथ सांठगांठ कर कंपनी कर्मचारी के साथ फर्जी पर्ची काटकर एक करोड़ 27 लाख से अधिक रकम की धोखाधड़ी की गई है. पुलिस ने एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट पर कैशियर और अन्य के खिलाफ कई धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया है.bilaspur crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.