ETV Bharat / state

बिलासपुर : 13 हाथियों की आमद से दहशत में लोग, फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

मरवही वन मंडल में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचा रखा है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं.

Elephant Ganesh reached Marwahi
12 हाथियों संग हाथी गणेश पहुंचा मरवाही
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 8:34 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 9:38 PM IST

बिलासपुर : मरवाही वन मंडल के लोग इन दिनों दर्जनभर हाथियों की धमक से सहमे हुए हैं. पिछले गुरुवार से दर्जनभर हाथी यहां डेरा डाले हुए हैं और अब गणेश नामक हाथी भी कोरबा जिले से होते हुए मरवाही वन मंडल की सीमा में आ धमका है, जिससे वन कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों की भी धड़कनें बढ़ गई हैं.

12 हाथियों संग हाथी गणेश पहुंचा मरवाही

हाथियों ने ग्रामीणों के घरों और खलिहानों में रखे धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. फिलहाल वन विभाग गणेश हाथी के साथ 12 हाथियों के दल पर नजर बनाए हुए है और उनके जाने वाले गावों में गांववासियों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि, हाथियों के आसपास रहने से वो दहशत में हैं वहीं वन विभाग के पास हाथियों पर निगरानी रखने के अलावा और कोई उपाय नहीं है, जिससे वे हाथियों को खदेड़ सकें.

बिलासपुर : मरवाही वन मंडल के लोग इन दिनों दर्जनभर हाथियों की धमक से सहमे हुए हैं. पिछले गुरुवार से दर्जनभर हाथी यहां डेरा डाले हुए हैं और अब गणेश नामक हाथी भी कोरबा जिले से होते हुए मरवाही वन मंडल की सीमा में आ धमका है, जिससे वन कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों की भी धड़कनें बढ़ गई हैं.

12 हाथियों संग हाथी गणेश पहुंचा मरवाही

हाथियों ने ग्रामीणों के घरों और खलिहानों में रखे धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. फिलहाल वन विभाग गणेश हाथी के साथ 12 हाथियों के दल पर नजर बनाए हुए है और उनके जाने वाले गावों में गांववासियों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि, हाथियों के आसपास रहने से वो दहशत में हैं वहीं वन विभाग के पास हाथियों पर निगरानी रखने के अलावा और कोई उपाय नहीं है, जिससे वे हाथियों को खदेड़ सकें.

Intro:cg_bls_02_ganesh_avb_CGC10013

बिलासपुर मरवाही वन मंडल में इन दिनों दर्जन भर हाथियों की धमक से सहमा हुआ है यहां पिछले गुरुवार से दर्जन भर हाथियो ने दहसत दी हज यो कल देररात एक और हाथी गणेश भी कोरबा जिले से होते हुए मरवाही वन मंडल की सीमा में आ धमका है जिससे वन कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों की भी धड़कने बढ़ गई है।हालांकि हाथियो ने अभी तक जनहानि तो नही की है पर ग्रामीणों के घरों और खनिहालो में रखे धान की फसल चट कर गए है।फिलहाल वन विभाग गणेश के साथ 12 हाथियो के दल पर पूरी नजर बनाए हुए है और उनके बढ़ने वाले दिशा में पड़ने वाले गावो में मुनादी कराकर सतर्क रहने की सलाह दे रहे है।।।।


Body:cg_bls_02_ganesh_avb_CGC10013


दरअसल भालू लेंड से मशहूर मरवाही वन मंडल में पिछले कुछ वर्षों से हाथियों धमक जारी है गुरुवार को देररात 12 हाथियों का दल कोरबा जिले से बिलासपुर के मरवाही वन मंडल में आ पहुचा है उसके बाद देररात गणेश हाथी भी मरवाही वन मंडल में आ पहुचा है एतिहातन वन विभाग की टीम 12 हाथियो के साथ अकेले विचरण कर रहे गणेश हाथी पर भी नजर बनाए हुए है फिलहाल हाथियो से अभी तक जनहानि की कोई खबर नही है पर हाथियो ने धान की फसल जो खनिहाल में रखी हुई फसल को काफी नुकसान पहुचाया है फिलहाल वन विभाग की टीम 12 हाथियो के दल के साथ गणेश हाथी पर भी नजर बनाए हुए है


Conclusion:cg_bls_02_ganesh_avb_CGC10013

वही ग्रामीणों की माने तो जब से हाथियों की धमक हुई है वो दहशत में है रात में रतजगा करने को मजबूर है उनके साथ वन विभाग की टीम भी हाथियों की निगरानी में है और हाथी जिस गावो का रुख करते है उन गांवों में जाकर मुनादी करते है फिलहाल विभाग के पास हाथियों की निगरानी के अलावा कोई उपाय नही है जिससे वे हाथियों को खदेड़ सके ।।।।

बाइट 1 राजेन्द्र सिंह परिहार डिप्टी रेंजर
बाइट 2 ग्रामीणों की बाइट
Last Updated : Dec 8, 2019, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.