बिलासपुर: बिजली विभाग की क्लर्क पर करीब एक करोड़ 9 लाख के घोटाले को अंजाम देने का आरोप लगा है. विद्युत वितरण कंपनी में काम करने वाली महिला क्लर्क ने लगभग 500 लोगों को चूना लगाया है. जानकारी के मुताबिक क्लर्क ने बिजली बिल में छूट का लालच देकर ग्राहकों को फंसाया और इस घोटाले को अंजाम दिया है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
पुलिस के मुताबिक करोड़ों के घोटाले को अंजाम देने वाली महिला क्लर्क के खिलाफ बिजली विभाग के ही एक अधिकारी ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरे ही दिन आरोपी महिला क्लर्क बीमार हो गई और खुद को एक अस्पताल में भर्ती करा लिया. फिलहाल मामले में कार्रवाई की जा रही है.
अस्पताल से छुट्टी होने के बाद हो सकती है महिला की गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में कई और अधिकारी कर्मचारियों के शामिल होने की आशंका जाताई है. फिलहाल पुलिस ने प्राथमिक स्तर की जांच शुरू कर दी है. जबकि महिला की अस्पताल से छुट्टी होने के बाद गिरफ्तारी हो सकती है.