ETV Bharat / state

मरवाही उपचुनाव की तैयारियां तेज, अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 3:11 AM IST

Updated : Sep 24, 2020, 8:45 AM IST

कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में सभाकक्ष में मरवाही उपचुनाव के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. अधिकारियों और पुलिस, प्रशासन के लोगों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया.

Electoral training to officers
निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मरवाही उपचुनाव के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया.

कलेक्टर ने उपचुनाव की सभी तैयारियों को तय समय में पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने मरवाही विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के साथ ही निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

उन्होंने सभी कर्मचारियों से निष्पक्ष और निष्पक्ष भाव से निर्वाचन कार्य संपादित करने को कहा. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा उप निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो जाएगी. निष्पक्ष निर्वाचन के लिए जिले में निगरानी टीमों का गठन किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि ये टीमें आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही सक्रिय हो जाएंगे.

पढ़ें-मरवाही उपचुनाव: रायपुर में रिटर्निंग और सहायक अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

कोरोना से सुरक्षा का पूरा ख्याल

कानून और व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अनिवार्य समझे गए लाइसेंसीकृत हथियार जमा करा लिए जाएंगे. मतदान शुरू होने के 48 घंटे पहले विधानसभा क्षेत्र के बाहर से आए प्रचार-प्रसार करने वाले व्यक्तियों को विधानसभा क्षेत्र से बाहर करने की कार्रवाई की जाएगी. बैठक में बताया गया कि चुनाव के दौरान मतदान दल और सुरक्षाकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर, फेसशील्ड दिया जाएगा.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मरवाही उपचुनाव के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया.

कलेक्टर ने उपचुनाव की सभी तैयारियों को तय समय में पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने मरवाही विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के साथ ही निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

उन्होंने सभी कर्मचारियों से निष्पक्ष और निष्पक्ष भाव से निर्वाचन कार्य संपादित करने को कहा. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा उप निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो जाएगी. निष्पक्ष निर्वाचन के लिए जिले में निगरानी टीमों का गठन किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि ये टीमें आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही सक्रिय हो जाएंगे.

पढ़ें-मरवाही उपचुनाव: रायपुर में रिटर्निंग और सहायक अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

कोरोना से सुरक्षा का पूरा ख्याल

कानून और व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अनिवार्य समझे गए लाइसेंसीकृत हथियार जमा करा लिए जाएंगे. मतदान शुरू होने के 48 घंटे पहले विधानसभा क्षेत्र के बाहर से आए प्रचार-प्रसार करने वाले व्यक्तियों को विधानसभा क्षेत्र से बाहर करने की कार्रवाई की जाएगी. बैठक में बताया गया कि चुनाव के दौरान मतदान दल और सुरक्षाकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर, फेसशील्ड दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 24, 2020, 8:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.