बिलासपुरः लोकसभा चुनाव के दौरान मतदानकर्मी और अधिकारी भी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. इस सुविधा के लिए प्रत्येक मतदानकर्मियों को चुनाव ड्यूटी प्रमाण (इडीसी) मुहैया करायी जाएगी. इस के आधार पर मतदानकर्मी ड्यूटी के दौरान वोट डाल सकेंगे.
पीठासीन अधिकारी के रिकॉर्ड में मतदानकर्मियों के इडीसी का रिकॉर्ड रहेगा. प्रत्येक केंद्र का पीठासीन अधिकारी त्वरित रूप से मतदानकर्मियों का मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर वोट करने का अवसर देगा.
निःशक्त मतदाताओं विशेष सुविधा
बता दें कि बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 22 से अधिक मतदान केंद्रों में 8 हजार 924 कर्मचारी अपनी ड्यूटी देंगे. इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान निःशक्तजनों की भी ड्यूटी लगेगी. संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र को निःशक्त मतदाताओं के लिए सुरक्षित रखा जाएगा. इन केंद्रों में सभी मतदानकर्मी निःशक्त श्रेणी में रहेंगे. जो शारीरिक रूप से अत्यधिक अक्षम कर्मी हैं, उन्हें इस ड्यूटी से दूर रखा जाएगा.
23 अप्रैल को होंगे मतदान
इस बार भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार महिला वोटरों के लिए अनिवार्य रूप से व्यापक सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इसके तहत जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं के लिए 5-5 आदर्श मतदान केंद स्थापित किए जाएंगे. बता दें कि बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन 28 मार्च से 4 अप्रैल तक किए जाएंगे. मतदान 23 अप्रैल को निर्धारित किया गया है.