बिलासपुरः तखतपुर नगर पालिका परिषद के लिए शनिवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद लिए चुनाव किया गया. नगर के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा रहा और उपाध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय पार्षद का निर्विरोध चुना गया है.
15 वार्डों के पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया और इस दौरान दोपहर में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ. नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्षद पुष्पा मुन्ना श्रीवास को चुना गया. वहीं निर्दलीय पार्षद ने कांग्रेस को समर्थन देकर उपाध्यक्ष पद के लिए बाजी मार ली है. कार्यक्रम के बाद कांग्रेस पार्षद,अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विधायक रश्मि आशीष ठाकुर समेत सैकडों लोगों ने जीत की रैली निकाली गई, जिसमें सभी नव निर्वाचित पार्षदों ने नगरवासियों का आभार व्यक्त किया.