बिल्हा/बिलासपुर : जिले के बिल्हा विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. 28 जनवरी को मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी और 3:00 बजे के बाद पोलिंग ऑफिसर मतदान केंद्र में ही मतपत्रों की गिनती करेंगे. चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी समर्थकों के साथ जनसंपर्क के लिए निकल पड़े हैं.
रहगी, बिटकुली भोजपुरी, घुमा, झालं और मुढ़ीपार गांव में प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी अब डोर टू डोर जाकर अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं.
पढ़ें :बिलासपुरः बिल्हा ओपन धान संग्रहण केंद्र में धान की आवक हुई शुरू
बता दें कि बिल्हा विकासखंड में 123 सरपंच पद के लिए 457 प्रत्याशियों ने नामाकंन भरा है. 1774 पंच पद के लिए 1774 प्रत्याशी मैदान में हैं. और 25 जनपद सदस्यों के लिए 65 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहें हैं.