गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही के सिंगारबहरा इलाके में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ चुकी (Elderly murdered in Gaurela Pendra Marwahi accused arrested ) है. मरवाही पुलिस ने मामले में मृतक के परिचित व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मृतक के सिर पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी थी.
मृतक झाड़ फूंक करता था और आरोपी भी उसके पास झाड़फूंक करवाने जाता था. आरोपी की शादी को 10 साल बीत जाने के बाद भी संतान ना होने से वो काफी परेशान था. झाड़फूंक से कोई फायदा न होने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.
ये है पूरा मामला: दरअसल, पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है. जहां पर बीते 19 तारीख सिंगारबहरा गांव के तालाब के पास झोपड़ी में झाड़फूंक करने वाले दशरथ भैना का शव पड़ा मिला. घटना की सूचना मृतक के बेटे ने थाने को दी. पुलिस ने हत्या किये जाने की आशंका पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: जशपुर पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, जादू-टोने के शक में महिला की हत्या
घटना की गंभीरता से लेते हुए मामले में डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम, साइबर सेल व थाना मरवाही की टीम मौके का मुआयना करने पहुंची. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.