बिलासपुर: जिले में राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कई स्कूलों में कृमिनाशक दवा खिलाई गई. इस दवा को खाने के बाद मदरसा स्कूल के 8 बच्चे बेहोश हो गए, जिसके बाद सभी बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने फौरन ही अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने सभी बच्चों को खतरे से बाहर बताया है. वहीं विद्यालय प्रशासन मामले को दबाने में जुटा हुआ है.
बता दें कि राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कृमि प्रभावित बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई गई. इसके बाद गोरेला के मंगली बाजार स्थित मदरसा स्कूल में कृमि नाशक दवा खाने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले 8-10 बच्चों की तबीयत अचानक खराब होने लगी.
खतरे से बाहर हैं सभी बच्चे
उल्टी-सिरदर्द की शिकायत के साथ बच्चों को बेहोशी सी लगनी लगी. इसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने आनन-फानन में सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरेला भर्ती कराया. डॉक्टर सभी को खतरे से बाहर बता रहे हैं. वहीं इस मामले में डॉक्टर का कहना है कि दवा के बाद ऐसी स्थितियां उत्पन्न हो जाती है.
मामला दबाने की कोशिश कर रहा स्कूल
हॉस्पिटल में 10 से ज्यादा छात्रों के एडमिट होने के बावजूद विद्यालय प्रशासन मीडिया को तीन चार बच्चों के ही प्रभावित होने की बात कह रहा है, जबकि बीएमओ ने आठ से 10 बच्चों के प्रभावित होने की बात कही है.