बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 13 से 18 जुलाई के बीच फिर एक बार 14 यात्री ट्रेनो को प्रभावित कर दिया है. रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव- कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन को गुदमा रेलवे स्टेशन से जोड़ने का काम करने जा रही है. इस काम मे नॉन इंटरलोकिंग किया जा रहा है. इसके कारण यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. रेलवे इसके बाद 19 और 20 जुलाई को भी भिलाई दुर्ग के बीच काम कराएगी. इसके लिए भी यात्री ट्रेनों को कैंसल किया जाएगा.
नॉन इंटरलोकिंग का काम 13 से 18 जुलाई तक किया जाएगा. इस काम में 14 यात्री ट्रेनों को प्रभावित कर लाइन जोड़ने का काम होगा, जिसमें रेलवे मेगा ब्लॉक लेकर इस कार्य को पूरा करेगी. इसके लिए कुछ गाड़ियों को रद्द किया जाएगा.
रद्द होने वाली गाड़ियां:
- 13 से 17 जुलाई तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 13 से 18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08756 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 13 से 17 जुलाई तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 13 से 18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 13 से 18 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 14 से 18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 13 से 16 जुलाई तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 14 से 17 जुलाई तक को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 16 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 15 जुलाई को रायपुर से छूटने वाली 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 15 जुलाई को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 13 से 18 जुलाई तक बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 13 से 18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08714 इतवारी-गोंदिया-बालाघाट पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 13 से 17 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.