ETV Bharat / state

Trains Affected In Bilaspur: तीसरी रेल लाइन के विस्तार के कारण फिर प्रभावित होंगी ट्रेनें, जानिए पूरी डिटेल - ट्रनों का परिचालन प्रभावित

Trains Affected In Bilaspur नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन का विस्तार किया जा रहा है. इसके कारण कई ट्रनों का परिचालन प्रभावित होगा.

Trains will be affected
प्रभावित होगी ट्रेनें
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 7:53 PM IST

बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 13 से 18 जुलाई के बीच फिर एक बार 14 यात्री ट्रेनो को प्रभावित कर दिया है. रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव- कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन को गुदमा रेलवे स्टेशन से जोड़ने का काम करने जा रही है. इस काम मे नॉन इंटरलोकिंग किया जा रहा है. इसके कारण यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. रेलवे इसके बाद 19 और 20 जुलाई को भी भिलाई दुर्ग के बीच काम कराएगी. इसके लिए भी यात्री ट्रेनों को कैंसल किया जाएगा.

नॉन इंटरलोकिंग का काम 13 से 18 जुलाई तक किया जाएगा. इस काम में 14 यात्री ट्रेनों को प्रभावित कर लाइन जोड़ने का काम होगा, जिसमें रेलवे मेगा ब्लॉक लेकर इस कार्य को पूरा करेगी. इसके लिए कुछ गाड़ियों को रद्द किया जाएगा.

SECR Bilaspur Canceled Trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 9 यात्री ट्रेनें कैंसिल, कुछ लेट
PM Modi Gift New Train Service: कांकेर जिले को पीएम मोदी की सौगात, 290 करोड़ रुपये की नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ
Heavy Rain In Chandigarh: भारी बारिश के चलते चंडीगढ़ से सभी ट्रेनें रद्द, रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह भूस्खलन

रद्द होने वाली गाड़ियां:

  1. 13 से 17 जुलाई तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  2. 13 से 18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08756 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  3. 13 से 17 जुलाई तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  4. 13 से 18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  5. 13 से 18 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  6. 14 से 18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  7. 13 से 16 जुलाई तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  8. 14 से 17 जुलाई तक को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  9. दिनांक 16 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  10. 15 जुलाई को रायपुर से छूटने वाली 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  11. 15 जुलाई को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  12. 13 से 18 जुलाई तक बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  13. 13 से 18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08714 इतवारी-गोंदिया-बालाघाट पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  14. 13 से 17 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 13 से 18 जुलाई के बीच फिर एक बार 14 यात्री ट्रेनो को प्रभावित कर दिया है. रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव- कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन को गुदमा रेलवे स्टेशन से जोड़ने का काम करने जा रही है. इस काम मे नॉन इंटरलोकिंग किया जा रहा है. इसके कारण यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. रेलवे इसके बाद 19 और 20 जुलाई को भी भिलाई दुर्ग के बीच काम कराएगी. इसके लिए भी यात्री ट्रेनों को कैंसल किया जाएगा.

नॉन इंटरलोकिंग का काम 13 से 18 जुलाई तक किया जाएगा. इस काम में 14 यात्री ट्रेनों को प्रभावित कर लाइन जोड़ने का काम होगा, जिसमें रेलवे मेगा ब्लॉक लेकर इस कार्य को पूरा करेगी. इसके लिए कुछ गाड़ियों को रद्द किया जाएगा.

SECR Bilaspur Canceled Trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 9 यात्री ट्रेनें कैंसिल, कुछ लेट
PM Modi Gift New Train Service: कांकेर जिले को पीएम मोदी की सौगात, 290 करोड़ रुपये की नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ
Heavy Rain In Chandigarh: भारी बारिश के चलते चंडीगढ़ से सभी ट्रेनें रद्द, रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह भूस्खलन

रद्द होने वाली गाड़ियां:

  1. 13 से 17 जुलाई तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  2. 13 से 18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08756 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  3. 13 से 17 जुलाई तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  4. 13 से 18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  5. 13 से 18 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  6. 14 से 18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  7. 13 से 16 जुलाई तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  8. 14 से 17 जुलाई तक को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  9. दिनांक 16 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  10. 15 जुलाई को रायपुर से छूटने वाली 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  11. 15 जुलाई को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  12. 13 से 18 जुलाई तक बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  13. 13 से 18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08714 इतवारी-गोंदिया-बालाघाट पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  14. 13 से 17 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.