बिलासपुर: बिलासपुर में पारिवारिक विवाद में एक शख्स ने अपने साले पर चाकू से वार कर उसका मर्डर कर दिया. हमलावर खुद भी घायल है. फिलहाल पुलिस की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है.
जानिए पूरा मामला: ये पूरा मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र का है. सरकंडा थाना क्षेत्र के देवनंदन नगर मेंअजय शर्मा और विजय शर्मा दोनों भाई रहते थे. दोनों की छोटी बहन मोहल्ले के ही संजीव से प्यार करती थी. दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद से संजीव को शराब की लत लग गई. शराब के नशे में वो आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा था. ये मामला परिवार परामर्श केंद्र तक जा पहुंचा. समझाइश के बाद कुछ दिन तक सब ठीक रहा. लेकिन फिर संजीव का वही हाल हो गया. कुछ दिनों के बाद रोमा अपने भाईयों के पास जाकर मायके में रहने लगी. संजीव रोमा के मायके आकर लड़ाई-झगड़ा करता था.
विवाद में हुई हत्या: रविवार देर रात संजीव ने फोन लगाकर अजय के साथ झगड़ा करना शुरू किया. बात बिगड़ने लगी तो संजीव ने अजय शर्मा को अपने घर पर मिलने बुला लिया. जब वह उसके घर मिलने पहुंचा तो संजीव काफी झगड़ने लगा. फिर अजय पर चाकू से हमला कर दिया. अजय के शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई. जब उसकी बहन को घटना की जानकारी हुई तो वह अपने मायके से भागते हुए अपने पति के घर पहुंची. रोमा ने देखा कि उसका भाई अजय खून से लथपथ पड़ा है. इसकी सूचना अपने दूसरे भाई विजय को दी. तब अजय शर्मा को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने संजीव को अपनी कस्टडी में रखा है. संजीव को भी कई जगह पर चोटें आई थी. उसका पुलिस की निगरानी में इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.