बिलासपुर: शहर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्राइम की एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं. मंगलवार को एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी, जिसके बाद अब सरकंडा थाना क्षेत्र में एक महिला पर उसी के पति ने धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे घायल कर फरार हो गया. महिला का अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल सरकंडा पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
आरोपी को है शराब की बुरी लत: पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है. जहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी के गर्दन पर चाकू से कई वार किया और फिर वहां से फरार हो गया. फिलहाल घायल महिला का इलाज अस्पताल में जारी है. बता दें कि बंधवापारा के रहने वाली संगीता आरक आसपास के घरों में घरेलू काम करती है और अपने परिवार का पालन पोषण करती है. महिला का पति विकास आरक निजी काम करता है. परिजनों के अनुसार वह आये दिन शराब के नशे डूबा रहता है और अपनी पत्नी को शराब के नशे मे परेशान कर मारपीट कर झगड़ा करता है.
घटना के दिन हुआ था झगड़ा: महिला का पति घटना की रात शराब के नशे में घर पहुंचा और अपनी पत्नी से विवाद करने लगा. विवाद इचना बढ़ गया कि उसने बटन चाकू निकालकर अपनी पत्नी के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे उसकी गर्दन, आंख और हाथ के पास गंभीर चोटें आई हैं.
बच्चों ने परिजनों को दी घटना की जानकारी: हमले में घायल होकर महिला बिस्तर पर गिर गई. घायल महिला के दो मासूम बच्चे हैं. एक लडका और एक लड़की है. घटना के बाद बच्चों ने इसकी जानकारी अपनी बड़ी मां को दी. इस पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो महिला घायल अवस्था में बिस्तर पर पड़ी थी. जबकि उसका पति फांसी लगाने की कोशिश कर रहा था. परिजनों ने घायल महिला और उसके पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला का इलाज जारी है. वहीं पति अस्पताल से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. इस पूरे घटना के बाद महिला के परिजन और मोहल्ले वालों ने सरकंडा थाना पहुंचकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई. सरकंडा पुलिस जुर्म दर्ज कर फरार चल रहे महिला के पति की तलाश कर रही है.