ETV Bharat / state

Drugs Smuggling In Bilaspur: बिलासपुर में दम मारो दम की साजिश नाकाम, ओडिशा का ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार ! - बिलासपुर में दम मारो दम की साजिश नाकाम

Drugs Smuggling In Bilaspur बिलासपुर में ड्रग्स की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. यहां पांच लाख की चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर ओडिशा से बिलासपुर में ड्रग्स की तस्करी कर रहा था. Drugs smuggler Arrested With hashish In Bilaspur

Drugs Smuggling In Bilaspur
बिलासपुर में दम मारो दम की साजिश
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2023, 10:00 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर के हिर्री में नशे के सौदागरों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने 500 ग्राम चरस बरामद किया है. इसके साथ एक ड्रग्स तस्कर भी गिरफ्तार हुआ है. उसके पास से कुल पांच लाख की चरस बरामद की गई है.

खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई: बिलासपुर के हिर्री थाना पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई की. आरोपी ओडिशा से चरस को खपाने के लिए बिलासपुर आया था. हिर्री थाना प्रभारी हरीश टाण्डेकर ने बताथा कि गुरुवार को सूचना मिली कि अन्य राज्य से बड़ी मात्रा में नशे की खेप बिलासपुर लाई जा रही है.जिसपर पुलिस ने नाकेबंदी कर संदेहियों की जांच शुरू की. इस दौरान आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया

ओडिशा से आया था तस्कर: हिर्री पुलिस पेंड्रीडीह चौक पर जांच कर रही थी. तभी ओडिशा के भास्कर बेहरा को संदेह के आधार पर पकड़ा गया. जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो पता चला कि आरोपी मलकानगिरी ओडिशा से चरस की खेप लेकर पहुंचा है. पुलिस ने उसके पास से आधा किलो चरस बरामद किया है. चरस की कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चरस को बिलासपुर में बेचने के इरादे से लेकर आया था. वह यहां ग्राहक की तलाश में था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. जिसके तहत उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

नए साल पर उड़ता छत्तीसगढ़ बनाने की साजिश, ड्रग्स तस्करी में दो और आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग में उड़ता छत्तीसगढ़: कैसे ड्रग्स का अड्डा बन रहा दुर्ग ?

बिलासपुर में ड्रग्स की सप्लाई बढ़ी: बीते दो साल में बिलासपुर ड्रग्स का गढ़ बनता जा रहा है. दो फरवरी 2022 को पुलिस ने मेरठ से चरस लाकर बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था. कुल 15 ग्राम चरस को जब्त किया गया था.

बिलासपुर: बिलासपुर के हिर्री में नशे के सौदागरों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने 500 ग्राम चरस बरामद किया है. इसके साथ एक ड्रग्स तस्कर भी गिरफ्तार हुआ है. उसके पास से कुल पांच लाख की चरस बरामद की गई है.

खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई: बिलासपुर के हिर्री थाना पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई की. आरोपी ओडिशा से चरस को खपाने के लिए बिलासपुर आया था. हिर्री थाना प्रभारी हरीश टाण्डेकर ने बताथा कि गुरुवार को सूचना मिली कि अन्य राज्य से बड़ी मात्रा में नशे की खेप बिलासपुर लाई जा रही है.जिसपर पुलिस ने नाकेबंदी कर संदेहियों की जांच शुरू की. इस दौरान आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया

ओडिशा से आया था तस्कर: हिर्री पुलिस पेंड्रीडीह चौक पर जांच कर रही थी. तभी ओडिशा के भास्कर बेहरा को संदेह के आधार पर पकड़ा गया. जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो पता चला कि आरोपी मलकानगिरी ओडिशा से चरस की खेप लेकर पहुंचा है. पुलिस ने उसके पास से आधा किलो चरस बरामद किया है. चरस की कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चरस को बिलासपुर में बेचने के इरादे से लेकर आया था. वह यहां ग्राहक की तलाश में था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. जिसके तहत उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

नए साल पर उड़ता छत्तीसगढ़ बनाने की साजिश, ड्रग्स तस्करी में दो और आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग में उड़ता छत्तीसगढ़: कैसे ड्रग्स का अड्डा बन रहा दुर्ग ?

बिलासपुर में ड्रग्स की सप्लाई बढ़ी: बीते दो साल में बिलासपुर ड्रग्स का गढ़ बनता जा रहा है. दो फरवरी 2022 को पुलिस ने मेरठ से चरस लाकर बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था. कुल 15 ग्राम चरस को जब्त किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.